अगर आपको लगता है कि किसी सेलिब्रिटी के जबर्दस्त प्रशंसक का अतिवादी स्वरूप शाहरुख खान की फिल्म FAN में दिखाया गया है तो आपको अब इस बारे में भी जानना चाहिए। दरअसल, एक कथित बॉलीवुड फैन ने तीन साल पहले ब्रिटेन में एक कंपनी रजिस्टर कराई। खास बात यह है कि इस कंपनी में शाहरुख खान के अलावा सलमान खान के परिवार के सदस्यों को डायरेक्टर के तौर पर दिखाया गया।
कंपनियों का रिकॉर्ड रखने वाली ब्रिटिश एजेंसी कंपनीज हाउस के मुताबिक, ब्रॉस बदर्स इंटरनैशनल लिमिटेड की स्थापना 28 दिसंबर 2016 को की गई। कंपनी के डायरेक्टरों के तौर पर 13 लोगों को लिस्ट किया गया। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान के पिता सलीम खान, उनके भाई अरबाज और सोहेल खान और एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को डायरेक्टर के तौर पर दिखाया गया। रिकॉर्ड के मुताबिमक, कंपनी फरवरी 2019 में भंग कर दी गई।
कंपनी के प्रोफाइल में शाहरुख खान का पता मुंबई के बांद्रा स्थित आवास मन्नत का दिया गया। सलीम खान का पता मुंबई के बैंडस्टैंड के नजदीक स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट का है। वहीं, ब्रॉस बदर्स इंटरनैशनल के रजिस्टर्ड पते के तौर पर लंदन के नाइट्सब्रिज स्थित एक मेल बॉक्स की जानकारी दी गई। कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर के तौर पर अंजलि शर्मा का भी नाम दर्ज है। शर्मा का पता लंदन के एक मेल बॉक्स सर्विस प्रोवाइडर का है।
दिलचस्प बात यह है कि अंजलि शर्मा डायरेक्टर करन जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की एक किरदार का नाम है। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने काम किया था। बीबीसी इन्वेस्टिगेशन इनिशियटिव के पॉल मायर्स ने कहा कि यह मजाक किसी की सनक का नतीजा है कि किसी काल्पनिक कंपनी के डायरेक्टरों के तौर पर सभी भारतीय एक्टरों को रजिस्टर कराया गया।
बता दें कि मायर्स को इस कंपनी के बारे में उस वक्त पता चला जब वह ब्रिटेन की कंपनियों के बारे में ऑनलाइन रिसर्च कर रहे थे। दरअसल, मायर्स ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस 2019 में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क की ओर से हैम्बर्ग में किया गया था। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या यह कंपनी बॉलीवुड सितारों के नाम और प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करने के मकसद से शुरू की गई।
इस बारे में संपर्क करने पर सलमान खान के आधिकारिक बिजनेस मैनेजर जॉर्डी पटेल ने कहा कि सलमान, उनके परिवार के सदस्य या फाउंडेशन का ऐसी किसी कंपनी से जुड़ाव नहीं रहा है। वहीं, शाहरुख खान के बिजनेस मैनेजर ने फोन कॉल्स या टेक्स्ट मैसेजों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। संयोग से शाहरुख खान की फिल्म फैन साल 2016 में रिलीज हुई थी। यह अप्रैल में थिएटरों में प्रदर्शित की गई। इस फिल्म की कहानी शाहरुख खान के एक सनकी फैन की थी। एक ऐसा फैन जो दिखने में शाहरुख जैसा है और नजरअंदाज किए जाने से नाराज होकर अपने स्टार को ही बर्बाद करने की साजिश रचता है।