कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यदि अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है तो ‘आरोग्य संजीवनी पॉलिसी’ के तहत बीमा धारक को इलाज का खर्च मिलेगा। बीमा नियामक इरडा ने कहा कि सभी 29 कंपनियों की ओर से दी जा रही इस पॉलिसी पर यह बात लागू होगी। इस स्कीम के तहत फिलहाल 1,000 रुपये के निवेश पर एक लाख रुपये तक का कवर मिलता है और ग्राहकों के पास 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा कवर लेने का विकल्प है। इसके लिए मोटे तौर पर 5,000 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि कुछ कंपनियां इससे कुछ अधिक राशि भी ले रही हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?