Anil Ambani Net Worth: अनिल अंबानी के कारोबारी जीवन में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव आएं है। एक समय ऐसा था, जब वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे। लेकिन गलत निर्णय और कारोबार के विस्तार करने की गलत नीतियों और कर्ज के वजह से और उनकी दौलत जीरो पर पहुंच गई। अनिल अंबानी के सिर पर कर्ज चढ़ता गया और उनकी कंपनियां दिवालिया होती चली गई। संकट इस कदर बढ़ने लगा कि अनिल अंबानी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया।
अनिल अंबानी ने साल 2020 में लंदन की अदालत के सामने खुद को दिवालिया घोषित करते हुए कहा कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वो अपना खर्च उठा सके, वकील के फीस के पैसे दे सके। इस कदर पैसों की किल्लत से जूझ रहे अनिल अंबानी के पास उस दौर में भी एक ऐसी नायाब चीज थी, जिसे वो अपने सीने से लगाकर रखते थे, आइए जानते हैं…
ये है अनिल अंबानी की सबसे नायाब चीज
भले ही अनिल अंबानी कर्ज, डूबती कंपनियों का दर्द झेल रहे हो, लेकिन उनके पास नायाब चीजों की कोई कमी नहीं है। अगर हम अनिल अंबानी की बेश कीमती चीजों की बात करें तो उनके पास 17 मंजिला आलीशान घर है, जिसे एबोड कहा जाता है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, एबोड देश के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,000 करोड़ रुपये है।
कहां है ये बंगला?
यह आलीशान घर उन्हें पिता से विरासत में मिला है। मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में बना अनिल अंबानी का 17-मंजिला निजी बंगला सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि रईसी और लग्जरी का सबूत है। इस 17 मंजिला इमारत में तमाम सुविधाएं है, जो इसे राजमहल से कम नहीं आंकने देती है। इस प्रॉपटी में हेलीपैड, एक बड़ा स्विमिंग पूल, जिम और बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं हैं।
कौन हैं प्रिया नायर? संभालेंगी HUL का 59 हजार करोड़ का करोबार
अनिल अंबानी के पास प्राइवेट जेट भी है
अनिल अंबानी फैमिली के पास अपना प्राइवेट जेट भी है। इस अल्ट्रा-लॉन्ग जेट Bombardier Global Express XRS की कीमत करीब 311 करोड़ रुपये है। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लग्जीरियस प्राइइवेट जेट में 3 केबिन जोन हैं। 6390 नॉटिकल माइल्स की रेंज ऑफर करने वाले इस जेट से अंबानी परिवार स्टाइल से सुविधाजनक यात्रा करता है।
महंगा कार कलेक्शन
अंबानी परिवार के गैराज में कई सारी महंगी कारें हैं। इनमें रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom): 3.5 करोड़ रुपये, ऑडी क्यू7 (Audi Q7): 88-97 लाख रुपये, मर्सिडीज GLK350 (Mercedes GLK350): 77 लाख रुपये और लेक्सस XUV (Lexus XUV) कार भी है।
आज कितनी है उनकी नेटवर्थ?
फोर्ब्स के अनुसार, अनिल अंबानी की नेटवर्थ 3 अप्रैल 2019 तक 1.7 बिलियन डॉलर थी। यह भारतीय रुपये में करीब 14,110 करोड़ रुपये है।