Agra to Banaras in 7 hours Vande Bharat Express train: आगरा कैंट और बनारस के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आखिरकार अब शुरू हो गई है। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच सबसे छोटे रूट (573 किलोमीटर) के बीच दौड़ेगी। बता दें कि आमतौर पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों से यह दूरी 3 किलोमीटर कम है। सबसे खास बात है कि Agra से Banaras के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सिईफ 7 घंटे में 573 किमी की यह दूरी पूरी कर लेगी। पूरे सफर में ट्रेन कुल 4 स्टेशनों पर रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और आगरा व बनारस के बीच सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।
बता दें कि आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब 23 सितंबर से इस रूट पर कमर्शियल न शुरू हो गया है और इस ट्रेन को नॉर्थईस्ट रेलवे वाराणसी डिवीजन द्वारा मैनेज किया जाएगा।
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस रूट और स्टॉपेज: Agra Cantt-Banaras Vande Bharat Express route and stoppages
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुल 6 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और बनारस शामिल है।
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस रूट और स्टॉपेज: Agra Cantt-Banaras Vande Bharat Express route and stoppages
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुल 6 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और बनारस शामिल है।
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल: Agra Cantt-Banaras Vande Bharat Express schedule
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन ऑपरेट की जाएगी।
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल टाइमिंग: Agra Cantt-Banaras Vande Bharat Express timings
आगरा कैंट और बनारस के बीच की दूरी में कुल 4 स्टॉपेज होंगे। ट्रेन का सफर आगरा कैंट (AGC) से शुरू होगा और इस स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी। ट्रेन का पहला स्टॉप टूंडला जंक्शन (TDL) होगा जहां यह 6 बजकर 48 मिनट पर पहुंच जाएगी। और 6 बजकर 50 मिनट पर यहां से रवाना होकर अपनी अगली मंजलि यानी इटावा जंक्शन (ETW) पर सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 7 बजकर 42 मिनट पर चल देगी।
इसके बाद कानपुर स्टेशन यह वंदे भारत ट्रेन 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी और 5 मिनट रुककर अपने अगले स्टॉप प्रयागराज जंक्शन (PRYJ) के लिए रवाना होगी। प्रयागराज यह ट्रेन 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी और वहां से 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी। इसके बाद ट्रेन अपनी आखिरी मंजिल यानी बनारस (BSBS) स्टेशन दोपहर 1 बजे पहुंच जाएगी।
आठ कोच वाली यह ट्रेन वापसी में वाराणसी से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी।
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल किराया: Agra Cantt-Banaras Vande Bharat Express fare
आगरा से बनारस चेयरकार का टिकट 1570 रुपये है। वहीं एग्जिक्युटिव क्लास के लिए 2850 रुपये किराया यात्रियों को देना होगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस चेयरकार का किराया
आगरा से टूंडला- 390 रुपये
आगरा से इटावा-485 रुपये
आगरा से कानपुर-845 रुपये
आगरा से प्रयागराज- 1150 रुपये
टूंडला से इटावा-445 रुपये
टूंडला से कानपुर- 785 रुपये
टूंडला से प्रयागराज- 1150 रुपये
टूंडला से वाराणसी- 1525 रुपये
वंदे भारत एक्सप्रेस एग्जिक्युटिव कार का किराया
आगरा से टूंडला- 705 रुपये
आगरा से इटावा- 930 रुपये
आगरा से कानपुर- 1575 रुपये
टूंडला से प्रयागराज- 2185 रुपये
टूंडला से इटावा- 840 रुपये
टूंडला से कानपुर-1460 रुपये
टूंडला से प्रयागराज- 2075 रुपये
टूंडला से वाराणसी- 2750 रुपये