Aadhaar Card Free Update Deadline: क्या आपने हाल ही में नए शहर में शिफ्ट हुए हैं? या आपने अपना एड्रेल बदला है? तो अपने आधार में नया एड्रेस अपडेट कराना मत भूलें। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) नागरिकों को अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए कह रही है। खासतौर पर उन लोगों को अपने आधार की डिटेल अपडेट कराना जरूरी है जिन्होंने अपना Aadhaar Card 10 साल पहले बनवाया था और अभी तक कोई अपडेट नहीं किए हैं। UIDAI ने आधार डिटेल को फ्री अपडेट (Aadhaar Free Update Deadline) कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि आधार एक यूनिक नंबर होता है। और कोई भी नागरिक डुप्लीकेट आधार नहीं बनवा सकता क्योकि यह उनके बायोमीट्रि से कनेक्ट होता है, जिससे फेक और घोस्ट आइडेंटिटी को पहचानने में मदद मिलती है।
सोने के भाव में भयंकर गिरावट, चांदी भी सस्ती, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट
आधार अपडेट के लिए डॉक्युमेंट सबमिट करने का चार्ज क्या है?
अगर कोई आधारधारक डेडलाइन के बाद आधार अपडेट करता है तो आधार सेंटर पर दस्तावेजों को सबमिट करने के लिए 50 रुपये चार्ज लगेगा।
आधार अपडेट करने का तरीका: How to update Aadhaar
स्टेप 1: सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद ‘Login’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें। और फिर ‘Login’ करें।
स्टेप 3: अब ‘Document Update’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद गाइडलाइंस पढ़ें और फिर ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: फिर ‘I verify that the above details are correct’ बॉक्स को टिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब ‘Proof of Identity’ (पहचान पत्र) और ‘Proof of Address’ (पता प्रमाणपत्र) पर क्लिक करें और Submit पर करें।
इसके बाद आपको ईमेल में एक ‘Service Request Number (SRN)’ मिल जाएगा। आप SRN से अपने डॉक्युमेंट अपडेट होने का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
आप कैसे अपने आधार कार्ड को घर बैठे अपडेट और डाउनलोड कर सकते हैं। आप खुद ही अपने आधार को आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड और अपडेट कर सकते हैं। इस बारे में विस्तार से खबर पढ़ें यहां