7th Pay Commission, more than 11 lakh railway employees to get PLB: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका 11 लाख से ज्यादा रेल कर्मचारियों को लंबे समय से इंतजार था। केंद्रीय कैबिनेट ने 11 लाख से ज्यादा रेल कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों इन कर्मचारियों को बोनस के ऐलान का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने रेलेवे स्टाफ को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 78 दिनों के  Productivity Linked Bonus (PLB) पीएलबी देने का ऐलान किया है। कैबिनेट ने 11,72,240 रेलवे कर्मचारियों के लिए 2028.57 करोड़ रुपये बोनस को मंजूरी दी है।

रेलवे का गजब ऑफर! दिल्ली से जाने वाली इस ट्रेन में गारंटीड कन्फर्म टिकट, जानें किराया, स्टॉपेज, रूट और टाइमिंग

11 लाख से ज्यादा रेल कर्मचारियों को PLB भुगतान

बता दें कि रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के लिए अधिकतम 17,951 रुपये का अमाउंट PLB के तौर पर मिलेगा। मंजूर की गई बोनस की रकम को अलग-अलग कैटेगिरी के रेलवे स्टाफ जैसे ट्रैक मेन्टेनर्स, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर्स (गार्ड्स), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर्स, टेक्निशियन, टेक्निशियन हेल्पर्स, पॉइन्ट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों में बांटा जाएगा।

आपको बता दें कि साल 2023-24 में रेलवे की परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही। रेलवे ने 1588 मिलियन टन का रिकॉर्ड कार्गो लदान किया और लगभग 6.7 बिलियन यात्रियों ने रेल यात्रा की।

Pension News: बड़ा अपडेट, हर महीने की आखिरी तारीख को खाते में आएगी पेंशन, बैंकों को सरकार का सख्त आदेश

हर साल दुर्गा पूजा से पहले बोनस भुगतान

बता दें कि आमतौर पर हर बार पात्र रेलवे कर्मचारियों को दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले PLB का पेमेंट कर दिया जाता है। इस बार भी PLB अमाउंट 78 दिनों की बेसिक सैलरी के बराबर है और 11.72 लाख नॉन-गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों को इसका भुगतान किया जाएगा।

इस रिकॉर्ड प्रदर्शन में कई फैक्टर्स का योगदान है। इनमें सरकार द्वारा रेलवे में रिकार्ड पूंजीगत व्यय किए जाने के कारण इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, परिचालन कुशलता और बेहतर टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं।

पीएलबी का भुगतान रेल कर्मचारियों को प्रदर्शन में और अधिक सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा।