TVS Motor ने अपनी स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के साथ नया टीवीएस जूपिटर जेडएक्स ड्रम (TVS Jupiter ZX Drum) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 84,468 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। यहां जान लीजिए इस नए वेरिएंट के इंजन, माइलेज, कलर ऑप्शन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
TVS Jupiter ZX Drum: कलर ऑप्शन
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स ड्रम नए एडिशन को कंपनी ने दो नए नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें पहला स्ट्रेट ब्लू और दूसरा ऑलिव गोल्ड है।
TVS Jupiter ZX Drum: फीचर्स
जुपिटर ZX टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक की एक प्रमुख विशेषता के साथ पेश किया गया है जिसमें एडवांस ब्लूटूथ ऑन कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और एसएमएस अलर्ट और ईजी चार्जिंग के लिए बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
TVS Jupiter ZX Drum: इंजन स्पेसिफिकेशन
नए टीवीएस जुपिटर जेडएक्स ड्रम में कंपनी ने बीएस-6 वाला 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यहद इंजन 7,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
TVS Jupiter ZX Drum: माइलेज
टीवीएस जुपिटर को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर यह स्कूटर 64 किलोमीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Jupiter ZX Drum: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स ड्रम के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
TVS Jupiter ZX Drum: राइवल्स
टीवीएस जुपिटर का मुकाबला इस सेगमेंट के बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा के अलावा हीरो मोटोकॉर्प के डेस्टिनी के साथ भी होता है।