Electric two wheelers पर मिलने वाली FAME II सब्सिडी कम होने के साथ ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है जिसमें कई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने कीमत बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया है। जिसमें से एक है टीवीएस मोटर (TVS Motor) जिनसे अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) की कीमतों में करीब 22 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।

FAME II सब्सिडी: क्या हुआ बदलाव

केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के प्रयोग और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए FAME II को जारी किया गया था। इस सब्सिडी के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 15 हजार रुपये प्रति kwh की सब्सिडी मिलती थी। सरकार द्वारा इस सब्सिडी को घटाने के बाद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया है। साथ ही, अधिकतम सब्सिडी राशि अब एक्स-फैक्ट्री मूल्य निर्धारण के 15% तक सीमित है जो कि पहले 40 प्रतिशत हुआ करती थी।

TVS iQube की 1 जून से नई कीमत क्या होगी ?

TVS Motor द्वारा iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 17,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी इस स्कूटर के वेरिएंट पर निर्भर करती है। टीवीएस आईक्यूब की नई कीमतें 01 जून, 2023 से लागू हो गई हैं। FAME-II सब्सिडी में कटौती से पहले TVS iQube पर 51,000 रुपये की सब्सिडी मिलती थी।

फेम 2 सब्सिडी में कटौती के बाद टीवीएस आईक्यूब के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) थी जो इसके एस वेरिएंट में पहुंचने पर 1.85 लाख रुपये हो जाती थी।

पहले की सब्सिडी के साथ iQube स्टैंडर्ड एडिशन की दिल्ली में शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपये थी। नई कीमत लागू होने के बाद नई सब्सिडी दरों के साथ, iQube की कीमत लगभग 1.23 लाख रुपये होगी।

TVS Motor ने उठाए दो बड़े कदम

FAME II सब्सिडी में कमी होने के बाद टीवीएस मोटर ने राइवल्स कंपनियों की तरह घटी हुई सब्सिडी का बोझ ग्राहकों की जेब पर डालने के बजाय एक प्रभावी विकल्प चुना है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक लॉयल्टी प्रोग्राम पेश किया है जिसमें ग्राहकों पर प्रोडक्शन कॉस्ट का बोझ कर होगा और बिक्री भी कम से कम प्रभावित होगी। इस लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में धीरे धीरे इजाफा करेगी।

TVS loyalty program क्या है ?

टीवीएस ने आईक्यूब ग्राहकों के लिए एक स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट प्रोग्राम की घोषणा की है। यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए लागू होगा जिन्होंने 20 मई, 2023 को या उससे पहले अपना iQube बुक किया होगा। लॉयल्टी प्रोग्राम केवल सीमित समय अवधि के लिए उपलब्ध होगा।