कार निर्माता कंपनियों द्वारा अप्रैल 2023 में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए गए हैं और इन आंकड़ों के मुताबिक, हर बार की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी ने कारों की बिक्री के मामले में अपना जलवा कायम रखा है। अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में से अकेले छह कार मारुति सुजुकी की हैं। इसके बाद हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स की दो-दो कार हैं।

अप्रैल 2023 में बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कारों की बिक्री 21.24 प्रतिशत बढ़कर 1,40,164 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 1,15,609 यूनिट से ज्यादा थी। इस लिस्ट में 5 एसयूवी, 4 हैचबैक और 1 वैन शामिल हैं। टॉप 10 कारों की बिक्री के पैटर्न को देखकर समझा जा सकता है कि देश में एसयूवी और हैचबैक कारों की डिमांड बढ़ रही है तो दूसरी तरफ सेडान कारों की डिमांड में गिरावट आई है।

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां पढ़ लीजिए ये रिपोर्ट जिसमें आपको मिलेगी अप्रैल 2023 की बेस्ट सेलिंग कारों की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट और ग्रोथ की जानकारी।

Maruti WagonR

मारुति सुजुकी वैगनआर अप्रैल 2023 में अपनी कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग कार बनी है। कंपनी ने अप्रैल में इसकी 20,879 यूनिट को बेचा है जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी इस कार की 17,766 यूनिट को ही बेच सकी थी। वैगनआर 3,113 यूनिट की ज्यादा बिक्री के साथ 17.52 प्रतिशत की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हासिल की है। मारुति वैगनआर ने अप्रैल में 14.90 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है।

Maruti Swift

स्पोर्टी डिजाइन वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट अप्रैल में दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है जिसकी 18,753 यूनिट को कंपनी इस महीने बेचने में सफल रही है। पिछले साल अप्रैल में कंपनी इसकी महज 8,898 यूनिट को ही बेच सकी थी। एक साल के दौरान इस कार की बिक्री में 9,855 यूनिट की बढ़त कंपनी को हासिल हुए है जिसके चलते इस हैचबैक ने 110.76 प्रतिशत की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ हासिल की है। मारुति स्विफ्ट ने अप्रैल में 13.38 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है।

Maruti Baleno

मारुति बलेनो अप्रैल 2023 में बेची गई 16,180 यूनिट के साथ नंबर 3 पर रही। यह अप्रैल 2022 में बेची गई 10,938 इकाइयों की तुलना में 47.92 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी ने मारुति सुजुकी के मजबूत किले में सेंध लगाते हुए बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कारों में चौथा पायदान हासिल किया है। कंपनी ने अप्रैल में इसकी 15,002 यूनिट बेची है जो अप्रैल 2022 में बेची गई कारों से 1,531 यूनिट ज्यादा हैं। इस एसयूवी ने 11.37 प्रतिशत की साल-दर-साल ग्रोथ हासिल करके अप्रैल में 10.70 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है।

Hyundai Creta

अप्रैल 2023 में हुंडई क्रेटा की बिक्री बढ़कर 14,186 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 12,651 यूनिट से 1,535 यूनिट ज्यादा है। क्रेटा ने 10.12 प्रतिशत की हिस्सेदारी अपने नाम करते हुए 12.13 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त भी हासिल की है।

Maruti Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 11,836 यूनिट्स की बिक्री के साथ इस लिस्ट में छठे स्थान पर रही है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में इसकी 11,764 यूनिट बेची थी। एक साल के दौरान इस बिक्री में महज 72 यूनिट की बढ़त दर्ज हुई है। ब्रेजा ने 0.61 प्रतिशत वार्षिक सेल्स ग्रोथ हासिल करते हुए अप्रैल में 8.44 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम किया है।

Maruti Alto

देश की सबसे कम कीमत वाली कार मारुति ऑल्टो इस टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर है जिसकी 11,548 यूनिट को कंपनी इस महीने बेचने में कामयाब रही है। पिछले साल अप्रैल में इसकी 10,443 यूनिट की बिक्री हुई थी। एक साल में 1,105 यूनिट की बढ़ोतरी के साथ इस कार ने 10.58 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हासिल करते हुए 8.24 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

Tata Punch

टाटा मोटर्स जिन दो कारों के साथ टॉप 10 में बनी हुई है उसमें दूसरी कार टाटा पंच है जो इस लिस्ट में आठवें नंबर पर काबिज है। अप्रैल 2023 में पंच की 10,934 यूनिट बिकी हैं जो अप्रैल 2022 में बेची गई 10,132 यूनिट से 802 यूनिट ज्यादा है। टाटा पंच ने 7.92 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल करते हुए 7.80 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम किया है।

Maruti Eeco

इस टॉप 10 लिस्ट में मारुति की आखिरी कार मारुति ईको वैन है जो 9वें नंबर पर कब्जा जमाए हुए है। अप्रैल में ईको की 10,504 यूनिट बिकी हैं जो अप्रैल 2022 में बिकी 11,154 यूनिट्स से 650 यूनिट कम हैं। साल-दर-साल बिक्री में आई 5.83 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये कार 7.49 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने में कामयाब रही है।

Hyundai Venue

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में क्रेटा के बाद हुंडई मोटर्स की दूसरी कार हुंडई वेन्यू है जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हुंडई वेन्यू की 10,342 यूनिट की बिक्री अप्रैल में हुई है जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी इसकी 1,950 यूनिट को ही बेच सकी थी। 23.24 प्रतिशत की एनुअल सेल्स ग्रोथ हासिल करने के साथ ही इस एसयूवी ने 7.38 प्रतिशत मार्केट कैप हासिल किया है।