रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी मौजूदा लाइनअप को अपडेट करते हुए आरवी400 (RV400) इलेक्ट्रिक बाइक को नए लाइटनिंग येलो कलर शेड में लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल में ब्लैक-आउट अंडरबॉडी है, जिसमें लोअर फेयरिंग और व्हील शामिल हैं, जो एक विजुअल कंट्रास्ट बनाता है और बाइक को एक स्पोर्टी लुक देता है। यहां जान लीजिए इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल।
Revolt RV400: कीमत

रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 1.14 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Revolt RV400: बैटरी पैक और मोटर

रिवोल्ट ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 3 kW की मिड ड्राइव मोटर को जोड़ा गया है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी पैक 3 घंटे में 0 से 75 प्रतिशत और 4.5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Revolt RV400: राइडिंग रेंज और स्पीड

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 150 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है। इस रेंज के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस बाइक में तीन राइड मोड (ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट) को दिया है और इन तीनों पर अलग अलग रेंज हासिल होती है।
Revolt RV400: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 240 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में में भी 240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक (एडजस्टेबल)को लगाया गया है।
Revolt RV400: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रिवोल्ट आरवी400 में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी (ब्लूटूथ, वाईफाई), डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, जियो फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, लो बैटरी अलर्ट, एक्सटर्नल स्पीकर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैटरी स्टेटस, पार्किंग सिग्नल, लोकेट माय मोटरसाइकिल, आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Revolt RV400: मिलती है तीन वारंटी

कंपनी की तरफ से रिवोल्ट आरवी400 पर 5 साल या 75 हजार किलोमीटर की प्रोडक्ट वारंटी, 5 साल या 75 हजार किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 2 साल की चार्जर वारंटी देती है।