भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल सितंबर में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड विटारा पेश की थी। इस एसयूवी के लिए बुकिंग प्रोसेस जुलाई 2022 में शुरू हुआ और अब तक इस हाइब्रिड मिड साइज एसयूवी को 1.20 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2023 तक ग्रैंड विटारा की 32,000 से ज्यादा यूनिट की डिलिवरी कर चुकी है और यह अब तक अपने हाई वेटिंग पीरियड पर चल रही है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Bookings and waiting period

Month and year Grand Vitara salessales
September 20224,769
October 20228,052
November 20224,433
December 20226,171
January 20238,662
Total sales32,087 units
Maruti Suzuki Grand Vitara Bookings and waiting period

मारुति सुजुकी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि ग्रैंड विटारा को अभी तक (22 फरवरी, 2023 तक) 1,22,437 बुकिंग मिली हैं। जबकि इस लेटेस्ट हाइब्रिड एसयूवी की 32,087 यूनिट को इस साल जनवरी तक डिलीवरी किया जा चुका है। वर्तमान में पेंडिंग ऑर्डर की संख्या 90,350 यूनिट है। मारुति ग्रैंड विटारा के लिए अब वेटिंग पीरियड दो महीने से लेकर नौ महीने तक हो चुकी है जो इसके वेरिएंट, डीलरशिप और लोकेशन के आधार पर है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Engine and gearbox

ग्रैंड विटारा को पावरफुल हाइब्रिड तकनीक वाला एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ई-सीवीटी को जोड़ा गया है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर भी मिलती है जो 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ आती है। ग्रैंड विटारा के मैनुअल वेरिएंट में वैकल्पिक AWD भी मिलता है। माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Price

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा गया है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 19.65 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara rivals

मिड-साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टोस (Kia Seltos), टाटा हैरियर (Tata Harrier), फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) और स्कोडा कुशाक के साथ होता है।

यह भी पढ़ें

Maruti Alto K10 CNG कंप्लीट फाइनेंस प्लानMaruti Suzuki Alto 800 CNG Finance Plan
Maruti Ertiga base model finance plan Maruti Swift VXI CNG finance plan
जनवरी में Maruti Suzuki बन गई बेस्ट कार सेलिंग कंपनीMaruti Swift Base Model finance plan
Car finance plan