Hyundai India ने अपनी कारों की मौजूदा रेंज में से पांच चुनिंदा कारों पर जून 2023 के लिए 50 हजार रुपये तक के आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत की है। कंपनी जिन कारों पर ये डिस्काउंट दे रही है उसमें Grand i10 Nios, Aura, i20, Alcazar और इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona EV का नाम शामिल है। इस डिस्काउंट में कंपनी ने नकद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को भी शामिल किया है।
अगर आप हुंडई मोटर्स की इन पांच में से किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए किस कार को खरीदने पर आपको कितने हजार तक की बचत हो सकती है।
Hyundai Kona EV Discount June 2023
हुंडई कोना ईवी कंपनी की इकलौती कार है जिसपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट जून महीने में दिया जा रहा है। जून में इस कार को खरीदने पर ग्राहको 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में 50 हजार रुपये की नकद छूट है इसके अलावा कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिलेगा।
Kona EV में 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया और कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 452 किमी की ARAI-प्रमाणित ड्राइविंग रेंज देती है। Kona EV की कीमत 23.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है।
Hyundai Grand i10 Nios Discount June 2023
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को जून में खरीदने पर जून महीने में 38 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 25 हजार रुपये की नकद छूट के साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट को जोड़ा गया है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर मिलने वाला यह डिस्काउंट केवल Sportz एक्जीक्यूटिव मैनुअल वेरिएंट पर लागू होगा। इसके अलावा अन्य सभी मैनुअल और CNG वेरिएंट पर कंपनी 20 हजार रुपये की नकद छूट दे रही है और इसके अलावा इन वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं है।
Hyundai Grand i10 Nios में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और AMT का विकल्प दिया गया है।आई10 नियोस की कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Hyundai Aura Discount June 2023
Hyundai Aura एक मिड साइज पॉपुलर सेडान है जिसे खरीदने पर कंपनी 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है जो इसके CNG वेरिएंट पर लागू होगी। इस डिस्काउंट में 20,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 10 हजार रुपये की नकद छूट दे रही है।
ऑरा ग्रैंड आई10 निओस की एक कॉम्पैक्ट सेडान डेरिवेटिव है और हैचबैक के समान पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। ऑरा को भी इस साल की शुरुआत में एक नया रूप मिला, और बाजार में मारुति सुजुकी डिज़ायर और होंडा अमेज़ जैसी अन्य कॉम्पैक्ट सेडान को टक्कर दी। इसकी कीमत 6.33 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है।
Hyundai i20 Discount June 2023
हुंडई आई 20 स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसे जून में खरीदने पर कंपनी 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है जो इसके मैग्ना और स्पोर्ट्स ट्रिम्स पर लागू होगी। इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Hyundai i20 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इस प्रीमियम कार की शुरुआती कीमत 7.46 लाख-11.88 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Hyundai Alcazar Discount June 2023
हुंडई अल्काजार पर कंपनी की तरफ से जून में 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो एक्सचेंज बोनस के रूप में अप्लाई होगा। इसके अलावा इसपर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जाएगा। Alcazar में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि पेट्रोल वेरिएंट के साथ 7-स्पीड DCT और डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर को दिया गया है। Alcazar की कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.13 लाख रुपये के बीच है।
Jansatta Expert Advice
हुंडई डिस्काउंट ऑफर के तहत मिलने वाली छूट अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकती है इसलिए इस डिस्काउंट के तहत किसी भी कार को खरीदने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इसकी कंप्लीट डिटेल जरूर पता कर लें।