22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के भव्य उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं जिसके लिए शासन प्रशासन सहित तमाम क्षेत्रों के द्वारा चाक चौबंद बंदोबस्त किए जा रहे हैं, जिसमें एक महत्वपूर्ण नाम अयोध्या विकास प्राधिकरण का भी है।
Ayodhya Development Authority ने अयोध्या जी आने वाले राम भक्तों की संख्या और सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से टाटा मोटर्स की 15 इलेक्ट्रिक कारों को परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों में शामिल किया है, ताकि आयोजन के दौरान प्रदूषण मुक्त यातायात को सुनिश्चित किया जा सके।
अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से की गई इस पहल के पहले चरण में टाटा मोटर्स की 15 इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया गया है जो कि टाटा टिगोर ईवी हैं। इन 15 इलेक्ट्रिक कारों के फ्लीट के जरिए राम भक्तों को परिवहन के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
अयोध्या राम मंदिर के लिए इस रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक कार
अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मदद से राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह के लिए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अयोध्या और लखनऊ के बीच इंटरसिटी ट्रैवल के लिए 15 इलेक्ट्रिक कारों की तैनाती की है।
मोबाइल ऐप से कर सकेंगे बुकिंग
अयोध्या धाम से लखनऊ के बीच इंटरसिटी ट्रैवल के लिए तैनात की गई इन 15 इलेक्ट्रिक कारों को पर्यटक सिर्फ एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अपनी यात्रा के लिए बुक कर सकेंगे, जिससे वे अयोध्या राम मंदिर तक अपनी निर्बाध यात्रा को सुनिश्चित कर सेकेंगे।
अयोध्या धाम जाने के लिए इतना होगा इलेक्ट्रिक कारों का किराया
अयोध्या धाम जाने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन से बुकिंग करने वाले पर्यटकों को किराए के रूप में 250 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक चुकाने होंगे जो 10 किलोमीटर की यात्रा से लेकर 12 घंटे की अवधि तक के लिए मान्य होगा।
अयोध्या राम मंदिर में इन जगहों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग प्वाइंट
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने हाल ही में अयोध्या धाम में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, टाटा पावर अयोध्या जी में कई स्थानों पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट स्टेब्लिश करेगी।
टाटा पावर जिन स्थानों पर अपने ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाने जा रही है उसमें कौशल कुंज एमएलसीपी पार्किंग (अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास), अयोध्या कलेक्ट्रेट के पास पूर्व और पश्चिम के अलावा टेढ़ी बाजार एमएलसीपी पार्किंग, सुरव्या कुंड, अमानीगंज मल्टी लेवल पार्किंग (जलकल विभाग के सामने), गुप्तार घाट का नाम शामिल है।
Tata Tigor EV: ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक
टाटा टिगोर ईवी एक 4 सीटर इलेक्ट्रिक सेडान है जिसमें 26 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है जो IP67 रेटिंग वाली है। टाटा मोटर्स दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक सेडान से 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज (ARAI द्वारा प्रमाणित) मिलती है।