कांग्रेस पार्टी के टूट का सिलसिला खत्म होता नहीं दिख रहा है….इन दिनों पार्टी के लिये नया संकट गोवा में दिखायी दे रहा है… जहां कांग्रेस पार्टी टूट की कगार पर दिखायी दे रही है… राजनीतिक हलकों में कोई इसे कांग्रेस की लीडरशिप के प्रति निराशा की तरफ देख रहा है तो…. कोई इसे मौकापरस्ती मान रहा है…इस सबके बीच राजनीतिक जानकारों के बीच एक बात पर तो सहमति है कि गोवा में कांग्रेस पार्टी एक बड़े संकट की तरफ बढ़ रही है….तो जानिए इस रिपोर्ट में वहां की स्थिति क्या है….