उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। मोहनलालगंज क्षेत्र में दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि बस में कुल करीब 60 लोग सवार थे। हादसे के दौरान बस का ड्राइवर शीशा तोड़कर कूद गया और मौके से फरार हो गया। आग इतनी भयानक थी कि सिर्फ 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।