Bihar Domicile Policy: बिहार में विधानसभा का चुनाव इस साल के अंत में होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। और खुद को मजबूत करने के लिए तरह-तरह के ऐलान कर रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक घोषणा का कर रहे हैं। पहले उन्होंने महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया और अब उन्होंने डोमिसाइल नीति का ऐलान कर, विपक्ष का एक और मुद्दा छीन लिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम पर आरोप लगाया है कि उनके पास अपना कोई रोडमैप नहीं है। वो हर उस मुद्दे पर घोषणा कर रहे हैं। जिस पर विपक्ष उन्हें घेरने की कोशिश कर रहा है। पिछले 20 सालों से उन्होंने नहीं किया था तो, अब क्यों वो कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है डोमिसाइल नीति और इसके लागू होने से क्या बदल जाएगा।