महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। इसके अनुसार, शिंदे गुट नई सरकार में उपमुख्यमंत्री पद और गृह विभाग सहित अपने पास रहे सभी 9 विभागों की मांग पर अड़ा हुआ है। इन विभागों में शहरी विकास मंत्रालय भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला होने के बाद ही शिवसेना अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेगी।