MP Tariq Anwar Flood Visit: बिहार के कटिहार में बाढ़ और नदी कटाव से प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद एक युवक के कंधे पर बैठकर कीचड़ और पानी से भरे हुए रास्ते को पार करते हुए नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर धुरियाही ग्राम पंचायत के सोनाखाल और शिवनगर के बीच कटाव वाली जगह पर पहुंचे, तो वहां कीचड़ और पानी भरा हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक युवक के कंधे पर बैठे हैं और दो लोग उन्हें पकड़े हुए हैं, ताकि वे गिर न जाएं। कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बाढ़ और नदी के कटाव के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं और सरकार से शीघ्र राहत और ठोस समाधान की अपील करता हूं।”

कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?

टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि सांसद अस्वस्थ थे और जलभराव वाली जगह पर चलने में असमर्थ थे। इसकी वजह से कारण ग्रामीणों को उन्हें गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि अनवर सुदूर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को समझने गए थे और उनकी तबियत खराब थी। बता दें कि बिहार में गंगा, कोसी, गंडक और घाघरा नदियों में बाढ़ का स्तर गंभीर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: बिहार में सीट बंटवारे पर फंसा पेच

भारतीय जनता पार्टी ने बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कांग्रेस की अधिकार भावना, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी वे वीवीआईपी प्रोटोकॉल चाहते हैं। खड़गे जी ने किसानों का अपमान किया, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बाढ़ राहत का मजाक उड़ाया, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों के कंधों पर बैठे कांग्रेस सांसद वीवीआईपी मोड में, राहुल गांधी छुट्टी मोड में, आप छिपने की मुद्रा में, केवल पीएम मोदी काम करने की मुद्रा में हैं।”

ये भी पढे़ं: बिहार में कितनी सीटों पर लड़ेंगे RJD और कांग्रेस?