LCA Tejas Production: हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) का एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट (LCA tejas Fighter Jet) अपनी खूबियों और कीमत की वजह से दुनिया के कई देशों की पसंद बना हुआ है। मगर कमजोर मार्केटिंग (Marketing) और उत्पादन की धीमी रफ्तार (Slow Production Rate) के चलते, अब तक तेजस का निर्यात (Export) मुमकिन नहीं हो पाया है। एचएएल (HAL) की प्रोडक्शन चेन (Production Chain) पर सालाना 8 तेजस विमानों का उत्पादन ही हो पा रहा है। ऐसे में भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के ऑर्डर को पूरा करने और निर्यात की गुंजाइश के लिए तेजस के उत्पादन को दोगुना करने की योजना पर काम चल रहा है।