LCA Tejas: अर्जेंटीना समेत कई देशों को एलसीए तेजस की दरकार, उत्पादन की धीमी रफ्तार से IAF और HAL दोनों परेशान

तेजस लाइट कॉन्बैट एयरक्राफ्ट ना केवल देश की सुरक्षा के लिहाज से बहुत उपयोगी हैं बल्कि दुनियाभर के कई देश इस लड़ाकू विमान के दीवाने हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षात्मक जरूरतों और निर्यात दोनों को पूरा करने के लिए LCA तेजस का उत्पादन बढ़ाया जाएगा।