India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव (india pakistan tension) जारी है और ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति भारत और पाकिस्तान (pakistan) के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव रख रहे हैं. लेकिन ऐसे में अब भारत के विदेश मंत्रालय ने अपना रुख साफ कर दिया है. भारत ने साफ-साफ कह दिया है कि जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के मामले में किसी तीसरे देश की दखलंदाजी नहीं चलेगी. ये मामला सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच का है और इसे दोनों देश आपस में ही सुलझाएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (randhir jaiswal) ने कहा कि पाकिस्तान को पीओके खाली करना होगा.