अमेरिका: कानसस के बार में भारतीय की गोली मारकर हत्या, 2 जख्मी

अमेरिका के कानसस में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना बुधवार रात कानसस के एक बार में एक शख्स ने भारतीयों को निशाना बनाकर फायरिंग की जिसमें इंजीनियर श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य भारतीय जख्मी हो गए। इनमें से एक भारतीय की हालत गंभीर है। एक चश्मदीद के मुताबिक आरोपी हमला करने से पहले चिल्लाया कि मेरे देश से

निकल जाओ, और फिर उसने नौ राउंड फायरिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी नशे में था और लगातार नस्ली टिप्पणियां कर रहा था। जब बार के कर्मचारी ने उसे रोका तो वह चिल्लाया और फायरिंग शुरु कर दी। वहीं विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने इस घटना पर हैरानी जताई और श्रीनिवास के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीय राजदूत से बात की गई है और भारतीय दूतावास के दो मौके पर भेजा गया है और घायलों को चिकित्सक सुविधा दी गई है।

और पढ़ें