Varun dhawan gigi hadid: नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट(nita mukesh ambani cultural centre event) के दूसरे दिन सितारों ने जमकर रंग बीखेरे. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री(bollywood & South Industry) के कई बड़े चेहरे नजर आए.कई नामी सितारों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी. इस इवेंट की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सितारे काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच वरुण धवन के स्टेज परफॉर्मेंस(varun dhawan performance at nmacc) का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे स्टेज पर डांस करते हुए इंटरनेशनल मॉडल जीजी हदीद(international model gigi hadid) को गोद में उठाते हैं और गालों पर किस कर देते हैं. इस वीडियो की वजह से वरुण नेटिजंस के निशाने पर आ गए हैं.