विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके करियर को उड़ा दी और कुछ ही समय में वो छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छा गए। करियर की शुरुआत में पहले तो वो ‘बालिका वधू’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आए और इससे इंडस्ट्री में छा गए। इसके बाद वह फिल्मों में नजर आए और बड़े पर्दे पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी। मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ विक्रांत मैसी के करियर का टर्निंग प्वॉइंट रही। इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट्स दी। फिर विक्रांत ने ’12वीं फेल’ में आईपीएस मनोज कुमार का रोल प्ले करके सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। ऐसे में अब उनकी एक पोस्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। एक्टर ने एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।