Yezdi Motorcycle Launch : अपनी दमदार आवाज और लुक के चलते लोगों के आकर्षण केंद्र रहने वाली Yezdi बाइक 20 साल बाद वापिसी कर चुकी है। Mahindra की क्लासिक लीजेंड्स कंपनी ने Yezdi के तीन नए मॉडल Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure लॉन्च की हैं। अगर आप इन बाइक्स को बुक करना चाहते हैं तो Yezdi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 5 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure बाइक जल्द ही डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

Yezdi Motorcycle की ये है कीमत – Yezdi की तीनों ही मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास है। जिसमें सबसे सस्ती बाइक Yezdi Roadster है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,98,142 रुपये है। वहीं Scrambler की एक्स शोरूम कीमत 2,04,900 रुपये और Adventure की एक्स शोरूम कीमत 2,09,900 रुपये है।

Yezdi Roadster – क्लासिक लीजेंड्स ने नई येज्दी रोडस्टार को नियो रेट्रो लुक में तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस बाइक में कंपनी ने 334cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड यूनिट इंजन दिया है। जो 29.7ps की पावर और 29Nm का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बात दें ये इंजन कंपनी Jawa बाइक्स में भी यूज करती है।

Yezdi Adventure – क्लासिक लीजेंड्स ने येज्दी एडवेंचर बाइक में 334cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विंड कूल्ड DOHC इंजन दिया है। जो 30.2ps की पावर और 29.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एलईडी हेडलाइट, एलसीडी डिजिटल डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्ट्रिवटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Jawa से “जुदा” हो Yezdi का कमबैकः तीन मॉडल्स में से एक एडवेंचर टूरर Himalyan सरीखी, RE और जावा को देंगी टक्कर

Yezdi Scrambler – क्लासिक लीजेंड्स ने इस बाइक में 334cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इजन दिया है। जो 30.2ps की पावर और 29.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ये बाइक आपको 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, राउंड शेप एलसीडी डिजिटल डिस्पेल मिलेगी।