टू व्‍हीलर निर्माता कंपनी Yamaha अब इलेक्ट्रिक मार्केट में कदम रख चुकी है। कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स का नाम Yamaha Neo है। इस स्‍कूटर की खास बात है कि इसमें दो बैटरी विकल्‍प दिया गया है, जिसे निकालकर चार्ज भी किया जा सकता है। सिंगल बैटरी की ड्राइविंग रेंज 37.5 KM है। जबकि यह डुअल बैटरी के साथ 68 किलोमीटर की पेशकश करता है।

ई- स्‍कूटर्स की कीमत
इसके अलावा इसमें खास बात है कि यह आपका फोन आने पर और मैसेज आने पर संकेत देता है। इसमें स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी दी जाती है। यामाहा के इस ई-स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह 3005 यूरो (करीब 2.52 लाख रुपए) रुपये में उपलब्‍ध है। यह यामाहा NMax 125 की कीमत से करीब 33,200 रुपए सस्ता है। यूरोपियन बाजार में इसकी सेल मई में शुरू होगी।

भारत में कब आएगा यह स्‍कूटर्स
11 अप्रैल को इस ई- स्‍कूटर को भारत में पेश किया जाएगा। Yamaha India ने अपने डीलरों को Block Your Date आमंत्रण भेजा है। हालांकि आमंत्रण में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि उत्पाद स्टाइलिश, स्पोर्टी होगा और यह यामाहा के साथ एक रोमांचक नया भविष्य होगा।

यामाहा निओ ई-स्कूटर स्पेसिफिकेशंस
निओ ई-स्कूटर में ट्विन हेडलाइट दी जाती है। इसके बॉडीवर्क्स के किनारों पर रबर मोल्डिंग्स दी गई हैं। यह मोल्डिंग स्कूटर को हल्के-फुल्के स्क्रैच से बचाने का काम करती है। कंपनी इसमें DC हब मोटर देती है। यह मोटर स्टैंडर्ड मोड में 2.06kW की पावर जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 40kmph है। वहीं ईको मोड में यह 35kmph की टॉप स्पीड और 1.58kW की पावर जनरेट करता है।

बैटरी और रेंज
इस ई- स्‍कूटर्स में दो रिमूवेबल बैटरी पैक दी गई है, इसकी रेंज को 68km तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्कूटर में मिलने वाली लीथियम बैटरी का वजन 8 किलोग्राम है। बैटरी को डोमेस्टिक चार्जिंग पॉइंट पर फुल चार्ज होने में करीब 8 घंटे लगते हैं।

फीचर्स
इसमें स्मार्टफोन कंपैटिबिलिटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया दिया जाता है। इसमें रूट ट्रैकिंग, कॉल और मैसेज की जानकारी देने के साथ ही स्कूटर में 13 इंच के अलॉय व्हील की पेशकश किया जाता है।