प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) के तहत भूमिधारक किसानों को लाभ दिया जाता है। इसमें एक बार आवेदन करने के बाद किसान हर साल तीन किस्तों में 2000-2000 रुपए करके 6000 रुपए सालाना ले सकते हैं। इस योजना की शुरूआत किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई है।
लेकिन अगर आप पीएम किसान योजना के तहत आवेदन के दौरान गलत जानकारी देते हैं तो सरकार आपके घर नोटिस भेज सकती है। साथ ही आपसे इस योजना के तहत मिले किस्त की वसूली भी कर सकती है। साथ ही कानूनी नियमों के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है। इस येाजना का लाभ केवल इसके अंतर्गत आने वाले किसानों को ही दिया जाता है।
पीएम किसान योजना के तहत टैक्सपेयर करने वाले किसान, सरकारी नौकरी वाले परिवार, विधायक या राजनीतिक पद पर आसीन व्यक्ति आदि को लाभ नहीं दिया जाता है। केवल छोटे किसान, जिनके पास जमीन हो, वे इसका लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। आइए जानते हैं इस योजना के तहत आप कैसे आवेदन कर सकते हैं?
पीएम किसान योजना के तहत कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब फॉर्मर कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर जाएं।
- अब ग्रामीण या शहरी किसान विकल्प को चुनें।
- इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य चुनें और ‘ Get OTP’ पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें।
- अब आपको पूरी जानकारी देनी होगी, जैसे- राज्य, जिला, बैंक डिटेल और पर्सनल जानकारी भरें, यह जानकारी आपको आधार के अनुसार ही भरनी होगी।
- इसके बाद ‘Aadhaar authentication’ पर जाएं।
- आधार ऑथेंटिफिकेशन पूरा होने के बाद अब अपने जमीन की जानकारी दें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर लें।
- मैसेज के द्वारा आपको जानकारी दी जाएगी कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है।
एक परिवार में कितने लोग उठा सकते हैं लाभ?
एक भूमिधारक किसान के परिवार को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है। यानी कि “एक परिवार जिसमें पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं, जिनके पास संबंधित राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार खेती योग्य भूमि है” लाभ दिया जाता है। एक परिवार में केवल एक ही सदस्य को लाभ मिल सकता है, जिसके नाम भूमि होगी।