प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 10वीं किस्त नए साल के पहले दिन दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों को एक संदेश के जरिए दी गई जानकारी में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी एक जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे सहायता राशि जारी करेंगे। यह रकम लाभार्थियों के खाते में सीधे क्रेडिट की जाएगी।

लाभार्थियों को दिए गए मैसेज के हवाले से कहा जा रहा है कि पीएम इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से संवाद साधेंगे। बता दें कि पीएम किसान की 10वीं किस्त के तहत लाभार्थियों के दो हजार रुपए का लाभ मिलेगा। पहले कहा जा रहा था कि इसे 15 या 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा, पर ऐसा न हुआ। आगे कहा गया कि इसे 25 दिसंबर को जारी किया जाएगा, पर इसी बीच खबर आ गई कि इसे नए साल पर दिया जाएगा।

पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों के लिए अब ई-केवाईसी करना अनिवार्य हो गया है। अगर आपने भी इस स्कीम के तहत अपने आपको रजिस्टर कर रखा है, तब आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपनी किस्त का स्टेटस जान सकते हैं। यह काम आप पीएम किसान ऐप की मदद से भी कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में केंद्र सरकार की ओर से की गई थी। इसके तहत किसान परिवारों को उनकी कृषि और घरेलू संबंधी जरूरतों के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को साल में छह हजार रुपए मुहैया कराए जाते हैं। यह रकम दो हजार रुपए की तीन किस्तों (हर चार महीने के अंतराल पर) के रूप में दी जाती है।

पीएम किसान की 10वीं किस्त का स्टेटस जानने के लिए लाभार्थी पीएम किसान की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं। फिर वहां होम पेज पर ‘बेनेफिशियरी स्टेटस’ टैब पर क्लिक करें। आगे आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुने और उसकी मदद से ‘गेट डेटा’ पर क्लिक कर अपना ब्यौरा हासिल कर लें।