Corona Crisis: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ‘कोविड इंडिया सेवा’ लॉन्च की है। यह एक ट्विटर हैंडल है जिसे माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के साथ साझा कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है। ट्वीटर पर @CovidIndiaSeva कर आप कोरोना से जुड़े किसी सवाल, सुझाव और शिकायत को सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इसपर यूजर्स को समस्या का समाधान भी मिलता है। इसका मकसद रियल टाइम में ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम करना और जनता के सवालों का जवाब देना है।
वहीं अगर आप कोरोना टेस्ट करवाना चाहते हैं और आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप बेझिझक @CovidIndiaSeva को ट्विटर पर टैग करते हुए हर सवाल पूछे सकते हैं। इसके अलावा सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए क्या-क्या कदम उठा रही है और कितने टेस्ट सेंटर आदि की जानकारी भी आपको यहीं से मिल सकती है।
ट्वीटर ने इस ट्विटर हैंडल को लेकर स्पष्ट किया है कि इस पर सिर्फ कोरोना से जुड़े जनरल सवालों के ही जवाब दिए जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि, ‘यहां विशेषज्ञ कोरोना वायरस से जुड़े आधिकारिक जन स्वास्थ्य सूचना शेयर करेंगे। लोग इसकी मदद से अपने सवाल को साझा कर सकते हैं।’
बता दें कि सरकार की तरफ से @CovidIndiaSeva ट्विटर हैंडल ही नहीं बल्कि कोविड वॉरियर्स से जुड़ी जानकारी देने के लिए covidwarriors.gov.in वेबसाइट और ट्रेनिंग मटीरियल की जानकारी को लेकर igot.gov.in पोर्टल बनाया गया है। गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,486 हो गई है।
वहीं 640 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र, दिल्ली राजस्थान और मध्यप्रेदश में वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सरकार इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए कह रही है।