देश में तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में यूपी में भी कई-एक्सप्रेस वे और हाईवे को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश में अभी कुल 6 एक्सप्रेस वे पूरी तरह से चालू रही हैं जबकि 6 एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन हैं। जिसके बाद अब सरकार ने 9 और एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कुल 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इन सभी एक्सप्रेस वे के तैयार हो जाने के बाद प्रदेश में कुल 21 एक्सप्रेस वे हो जाएंगे।

सरकार द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेस वे की बात करें तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक बढ़ाने के लिए 49.96 किमी लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस तक जोड़ने के लिए 90.84 किमी लंबा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया गया है।

अगले पांच साल में तैयार होगा एक्सप्रेस वे

इसी कड़ी में यमुना एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए जेवर लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। जो 74.30 किमी लंबी होगी। इसके अलावा मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस वे यूपी की सीमा तक बनाई जाएगी। जिसकी लंबाई 120 किमी रहने वाली है। विन्ध्य एक्सप्रेसवे को लेकर प्रस्ताव पास कर लिया गया है। जो 320 किमी लंबी होने वाली है। चित्रकूट से रीवा तक 70 किमी का लिंक एक्सप्रेस वे, गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके अलावा गोरखपुर से शामली तक 700 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। इन सभी नौ एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 2063 किमी है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ की लागत आने वाली है।

कोलकाता पुलिस ने गोला बारूद के साथ बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

एक्सप्रेस वे के रूप में यूपी ने अपनी एक अलग-पहचान बना ली है। प्रदेश में निर्माणाधीन 6 एक्सप्रेस वे में से तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई तैयार कर रहा है। जबकि प्रस्तावित नौ एक्सप्रेस वे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई द्वारा तैयार किया जाएगा। इन सभी एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल एक्सप्रेस वे की लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगा। हालांकि इसके बनने में पांच वर्ष का समय लगेगा।

क्रम संख्याप्रस्तावित एक्सप्रेस-वे
1.लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे (49.96 किमी)
2.फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे (90.84 किमी)
3.जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे (74.30 किमी)
4.मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस-वे (120 किमी)
5.विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (320 किमी)
6.चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेस-वे (70 किमी)
7.गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (519 किमी)
8.गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे (700 किमी)
9.झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे (118.90 किमी)