देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपए का बीमा मुफ्त दे रहा है। यह बीमा RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले खाताधारकों को एक्सीडेंटल कवर के रूप में दिया जाएगा।
बीमा का लाभ आपके द्वारा एसबीआई में खाता खुलवाने की तिथि पर निर्भर करता है। यदि आपने 28 अगस्त 2018 तक एसबीआई में अपना जनधन खाता खुलवाया है। तो आपको 1 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा। जबकि 28 अगस्त 2018 के बाद जनधन खाता खुलवाने वालों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा।
ऐसे मिलेगा बीमा कवर: एसबीआई के जनधन खाताधारकों को एक्सीडेंटल बीमा कवर का लाभ आप तभी उठा सकते हैं। जब आपने खाते के साथ मिलने वाले रुपे डेबिट कार्ड से दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के पहले किसी भी बैंकिंग चैनल से सफल वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन किया हो। याद रहे, यदि आप जनधन खाते के साथ मिले रुपे डेबिट कार्ड से किसी तरह का लेन-देन नहीं कर रहे हैं तो आप इस एक्सीडेंटल बीमा कवर के पात्र नहीं होंगे।
बीमा क्लेम का प्रोसेस: बीमा कवर का क्लेम आप दुर्घटना होने के 90 दिन के भीतर ही हासिल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नॉमिनी को क्लेम फॉर्म भरना होगा। क्लेम फॉर्म के साथ डेथ सर्टिफिकेट की एक प्रमाणित कॉपी, एक्सीडेंट की एफआईआर की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी, एफएसएल रिपोर्ट की कॉपी और दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड की कॉपी क्लेम फॉर्म के साथ जमा करनी होगी।
2014 में लॉन्च हुई थी जन धन योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2014 में देश के सभी आम नागरिकों को बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ने के लिए जन धन योजना की शुरुआत हुई थी। इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकता है। जनधन खाते के साथ बैंक के द्वारा खाता धारक को अनेकों सुविधाएं दी जाती हैं। जिसमें बैंक से ओवरड्राफ्ट, फ्री फोन बैंकिंग जैसी सुविधाएं शामिल है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक दिसंबर 2021 तक इस स्कीम के तहत देश में 44.12 करोड़ खाते खुल चुके हैं।