भारतीय रेलवे के वेस्‍टर्न रेलवे जोन ने 25 ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया है। यह मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Mumbai-Gandhinagar Vande Bharat Express) के टाइमिंग को ध्‍यान में रखते हुए बदलाव किया गया है। अधिकारिक तौर पर जारी किए गए बयान के अनुसार, मुंबई अहमदाबाद शताब्‍दी एक्‍सप्रेस के साथ ही सभी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव वापी और गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्‍टेशन के बीच किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 20901 या 20902 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने और ट्रेन नंबर 12009 और 12010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव के कारण कई ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है।

Vande Bharat Express ट्रेनों के कारण इन ट्रेनों का बदला शेड्यूल

ट्रेन नंबर 12009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस
वापी स्‍टेशन पर यह 08.09 पर पहुंचेगी और 08.11 बजे रवाना होगी। सूरत में यह 9.15 पर पहुंचेगी और 09.18 पर रवाना होगी। भरूच में यह 09.54 और 09.56 बजे तक रुकेगी। वडोदरा में यह 10.48 और 10.53 बजे तक रुकेगी। आनन्द स्‍टेशन पर 11.24 और 11.26 बजे तक रुकेगी। नाडियाड में यह 11.40 बजे पहुंचेगी और 11.42 से रवाना होगी। अहमदाबाद यह 12:40 बजे पहुंच जाएगी।

ट्रेन नंबर 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस
मुंबई सेंट्रल से 05.40 बजे रवाना होगी और दादर स्‍टेशन पर 05.50 बजे पहुंचेगी और 05.52 बजे रवाना हो जाएगी। इसी तरह यह बोरीवली स्‍टेशन पर 06.08 बजे पहुंकर 06.11 बजे रवाना होगी। बोईसर 07.11 और 07.13 बजे तक रुकेगी, दहानू रोड 07.30 और 07.32 बजे तक, उमरगाम रोड में 07.50 और 07.55 बजे, भिलाड़- 08.12 और 08.14 बजे और वापी 08.24 और 08.26 बजे तक रुकेगी।

ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस
सूरत यह ट्रेन 07.55 बजे और 08.00 बजे तक रुकेगी। भरूच में यह ट्रेन 08.44/08.46 बजे तक रुकेगी। वडोदरा- 09.46 और 09.51 बजे तक, आनन्द में यह ट्रेन 10.25 और 10.27 बजे के बीच, नाडियाड में यह ट्रेन 10.54 और 10.56 बजे तक रुकेगी। इसके अलावा, मणिनगर में यह 11:38 बजे पहुंचेगी और 11:40 बजे रवाना होगी। अहमदाबाद में यह ट्रेन 12.05 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
यह ट्रेन अब अमलनेर – 04.13/04.16, दोंडाइचा – 05.04/05.06, नंदुरबार- 05.38/05.43, सूरत- 08.07/08.10, वडोदरा- 09.54/09.59, आनन्द- 10.32/10.34 बजे और अहमदाबाद- 11:50 बजे पहुंचेगी।

इन ट्रेनों की भी टाइमिंग बदली

  • ट्रेन नंबर 12929 वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी
  • ट्रेन नंबर 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, जो 21 नवंबर से प्रभावी है।
  • ट्रेन नंबर 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल