पीएम किसान योजना को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों की लिस्ट जारी कर दी है। अब इस योजना के तहत किसानों के खातों में 10वीं किस्त जल्द से जल्द आएगी। जानकारी के अनुसार इस योजना की अगली किस्त 15 दिसंबर तक जारी होने वाली है। लेकिन अगर आपने आवेदन के दौरान या पीएम किसान योजना में इन दस्तावेजों को नहीं दिया है तो आपका पैसा रुक सकता है। ऐसे में आप भी जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान योजना की किस्त आएगी कि नहीं तो आप लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों को देना है जरुरी
पीएम किसान योजना में होने वाले फर्जी आवेदनों को रोकने के लिए सरकार ने पीएम किसान योजना में कुछ दस्तावेजों को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इन दस्तावेजों के बगैर आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरी नहीं कर सकते हैं। या आपने इस योजना के तहत यह दस्तावेज नहीं दिया है तो पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा रुक सकता है। सरकार ने इस योजना के तहत राशन कार्ड व घोषणा पत्र को अनिवार्य किया है। यानी अब आवेदन करने पर आपको राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड, खतौनी, बैंक विवरण, घोषणा पत्र व अन्य जरुरी दस्तावेज देने होंगे।
कैसे करें जांच आपके खाते में पैसे आएंगे कि नहीं?
- अपनी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आप ‘Farmers Corner’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
- इसमें किसानों को अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरना होगा।
- इसके बाद आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।
- इसमें किसान अपना नाम व स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
स्टेटस में यह लिखा है तो क्या है इसका मतलब?
पीएम किसान योजना के तहत अगर आप आपने स्टेटस की जांच कर रहे हैं तो वहां आपके सामने कुछ लिखा हुआ दिखाई देगा। अगर आपके स्टेटस में Rft Signed By State लिखा दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके खाते में पीएम किसान की 10वीं किस्त अगले हफ्ते तक आ सकती है।