भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के बीच क्रेज बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन कई धांसू फीचर्स और हाई रेंज के साथ ला रही हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कंपनियां जितनी रेंज की दावा करती है लोगों को उतनी रेंज नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आपके पास भी एक इलेक्ट्रिक वाहन है या फिर इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं तो यहां कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सर्दियों में आपके ईवी वाहन की बैट्री लाइफ को बढ़ा देगी और रेंज भी अधिक होगा।
अत्यधिक उष्मा वाली जगह पर न रखें
अत्यधिक उष्मा वाले जगह इलेक्ट्रिक वाहन के लिए दिक्कत बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी इलेक्ट्रिक वाहन की बैट्री जल्दी डिसचार्ज हो सकती है। जबतक आपका वाहन रोड़ पर चल रहा है तभी तक धूप के संपर्क में वाहन को रखें, इसके बाद अपने वाहन को छायांदार जगहों पर पार्क करें। साथ ही अपने वाहन को स्थिर तापमान के दौरान ही रखें, इसके आपकी बैट्री लाइफ सेफ रहेगी।
बैट्री को 100 प्रतिशत से अधिक न करें चार्ज
अगर आपके पास एक इलेक्ट्रिक वाहन है तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि आप अपने बैट्री को 100 प्रतिशत से अधिक चार्ज न करें। क्योंकि अगर आप इससे अधिक चार्ज करते हैं तो आपकी बैट्री लाइफ कम हो जाती है। इलेक्ट्रिक वाहन की बैट्री को 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच ही रखना चाहिए। कम चार्ज होने पर भी वाहन की बैट्री लाइफ कम हो जाती है। कम और अधिक चार्ज होने पर वाहन आपको संकेत भी देता है।
फास्ट चार्जिंग के इस्तेमाल से बचें
अगर आपकी बैटरी जल्द ही खत्म होने वाली है, तो फास्ट-चार्जिंग का उपयोग करना एक बड़ी सुविधा है। हालाकि, यह कम समय में बैटरियों में इतना अधिक करंट देता है जो आपकी EV बैट्री को तनाव देता है और उन्हें तेज़ी से कम करता है।
टॉप स्पीड पर वाहन न चलाएं
इलेक्ट्रिक वाहनों में आजकल टॉप स्पीड भी दी जा रही है। जिसमें हाई स्पीड आपको अच्छी खासी मिलती है, इसलिए अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन को चल रहे हैं तो आपको टॉप स्पीड से थोड़ा कम करके चलाना होगा। क्योंकि जैसे ही आप अधिकतम गति पर ईवी वाहन चलाएंगे आपके वाहन की बैट्री तेजी से घटेगी और रेंज भी कम देगी। इसलिए टॉप स्पीड से कम होकर ई वाहन चलाना चाहिए।