भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि कई बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप इस सेगेमेंट पर फोकस कर रहे हैं। अगर आपका बजट 50 हजार रुपये तक है और आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको डेढ़ लाख रुपये तक की प्राइस में उपलब्ध व्हीकल की भी जानकारी दे रहे हैं। आपको इन टू-व्हीलर्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मसलन इनकी ड्राइविंग रेंज और फीचर्स आदि की जानकारी भी मिलेगी।
ये हैं विकल्प:-
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
Joy Monster: वार्ड विजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड की इस बाइक की कुल कीमत 1,56,500 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये बाइक 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।
Atumobile Atum Version: इस बाइक की कुल कीमत 54,422 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस बाइक की टॉप स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 48 V, 27 Ah क्षमता की बैटरी लगी है जो कि करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। डबल डिस्क के साथ आने वाली इस बाइक में 250 W की मोटर लगी है।
Detel Easy Plus: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Detel ने एक और धीमी गति वाला स्कूटर यानी मोपेड लॉन्च किया है। इसका नाम ईजी प्लस है, यह मोपेड राइड-शेयरिंग और डिलीवरी जुड़े व्यवसायों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी की जरुरत को करता है। इस मोपेड की कुल कीमत 42,737 रुपये (ऑन रोज प्राइस, दिल्ली) है। इस मोपेड में 250 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जोसिंगल चार्ज पर इसके जरिए 60 किलो मीटर की रेंज मिल जाती है।
Kabira Mobility KM 4000: इस बाइक की कुल कीमत 1,36,990 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। कबीरा मोबिलिटी की दूसरी बाइक यानी केएम4000 इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे कंपनी ने बतौर स्ट्रीट बाइक मैदान में उतारा है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक कंपनी की सबसे तेज रफ्तार बाइक है। इसकी दमदार मोटर 8000 वाट की पावर जनरेट कर सकती है। इस बाइक को कंपनी ने केएम 3000 से भारी बनाते हुए 147 किलोग्राम का बनाया है।
OLA Scooter: इस टू-व्हीलर की कुल कीमत 1,22,099 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। ये स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर लेता है। जिसके साथ आपको 115 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड मिलेगी। इसमें एलईडी लाइटिंग सेटअप है, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर और एलईडी टेललैंप मिलेंगे।