बजाज चेतक के बाद कंपनी का एक और इलेक्ट्रिक स्‍कूटर आने वाला है। बताया जा रहा है कि यह एक स्‍टाइलिश लुक वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर होगा। इसे वैश्विक स्‍तर पर लॉन्‍च करने की योजना बनाई गई है। इस स्‍कूटर को टेस्टिंग में एक बार और देखा गया है, इससे पहले पुणे में इसे पहली बार बजाज चेतक स्‍कूटर के साथ देखा गया था। जानकारी के अनुसार आगामी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर हुस्कवार्ना वेक्टर (Husqvarna Vektorr) पर आधारित बजाज ईवी है। यह स्‍कूटर बजाज चेतक का अपडेट हो सकता है।

Husqvarna के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक स्पाई शॉट को पुणे के पास टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इसी ई-स्कूटर पर आधारित एक कॉन्सेप्ट का इस साल की शुरुआत में लॉचिंग किया गया था। Vektorr नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चेतक पर आधारित होने की उम्मीद है, लेकिन पूरी तरह से अलग फीचर होने की संभावना है। अभी हाल ही में बजाज कंपनी की ओर से पुणे में ही नए प्‍लांट स्‍थापना की घोषणा की गई है।

Husqvarna इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस साल 2022 की शुरुआत में सामने आया बजाज का यह नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 4kW इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो एक बार चार्ज करने पर 95 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा करता है। साथ 45 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति देता है। इसमें 3kWh लिथियम-आयन बैट्री पैक होने की उम्‍मीद है। हुस्कवार्ना इलेक्ट्रिक स्कूटर जब स्पोर्ट मोड पर चलता है तो यह रेंज एक बार चार्ज करने पर 85 किमी तक गिर जाती है। स्पोर्ट और इको मोड में टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटे की दर से आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: Post Office के छोटी बचत योजनाओं के 31 मार्च तक नहीं बदलेगा ब्‍याज दर, जानिए PPF NSC व KVP पर कितना मिल रहा रिटर्न

और क्‍या हो सकता है
इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम सेटअप शामिल होने की संभावना है। स्टाइलिंग और अपेक्षित विशेषताएं बजाज चेतक से अधिक प्रभावी हो सकती है। अन्य स्टाइलिंग हाइलाइट्स में एक फ्लैट सीट, अंडाकार रियरव्यू मिरर और सिंगल-पीस ग्रैब रेल शामिल होंगे। Vektorr एक एकीकृत एलईडी डीआरएल, स्लिम एप्रन और एक फ्रंट फोर्क के साथ एक गोल हेडलैम्प के साथ आने की उम्‍मीद है।

इनसे होगी टक्‍कर
हुस्कवार्ना वेक्टर के साथ इससे कई बेहतर आंकड़ों की उम्मीद की जा सकती है। लॉन्च हो जाने के बाद यह ओला एस1 प्रो और एथर 450एक्स जैसे सेगमेंट के दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कड़ा मुकाबला कर सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.5 लाख रुपये के आसपास आ सकती है।