महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से लेकर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की गिनती दमदार कारों में की जा सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ग्लोबल एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) रेटिंग में ये शीर्ष पांच में शामिल हैं। महिंद्रा की XUV300 को इसमें पांच स्टार, टाटा अल्ट्रोज को पांच स्टार, नेक्सन को पांच स्टार, थार को चार स्टार और फॉक्सवैगन पोलो को चार स्टार मिले हैं।
रोचक बात है कि इस रेटिंग के हिसाब से देखें तो देश की टॉप पांच सबसे सुरक्षित गाड़ियों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक भी कार नहीं है। सेल्स में कीर्तिमान रचने वाली मारुति के नेक्सा (NEXA) की बलेनो (Baleno) भी कोई खास सुरक्षित नहीं है।
छह साल में नौ लाख से अधिक इसकी यूनिट्स तो बिकीं, पर सेफ्टी क्रैश टेस्ट में यह गाड़ी फेल साबित हो गई। इसे एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सुरक्षा के लिहाज से शून्य रेटिंग मिली। इस गाड़ी में सिर की सुरक्षा के लिए एयरबैग नहीं मिलता है। स्विफ्ट को करीब एक महीने पहले सेफ्टी के लिए जीरो रेटिंग मिली थी।
हालांकि, एनसीएपी रेटिंग में शीर्ष 10 गाड़ियों मारुति की दो गाड़ियों को जगह मिलती हैं। पहली विटारा और दूसरी अर्टिगा। इन दोनों को इस मामले में चार-चार स्टार मिले। बता दें कि एनसीएपी टेस्ट में कम रेटिं या कम स्टार वाली गाड़ियां हादसे के वक्त सेफ नहीं मानी जातीं।
इस टेस्ट में गाड़ी 64 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जाती है। कार को उसी के वजन की किसी और चीज से भिड़ाया जाता है, जिसके बाद दोनों चीजों पर पड़ने वाले असर को देखा जाता है। इस टेस्ट के दौरान गाड़ी के भीतर ह्यूमन डमी (मानव के आकार के पुतले) भी सेट किए जाते हैं।
Global NCAP Rating के मुताबिक, यह हैं देश की Top 10 Safest Cars, जो मौजूदा समय में बिक्री में हैं:
Tata Punch – 5 stars (AOP score: 16.45)
Mahindra XUV300 – 5 stars (AOP score: 16.42)
Tata Altroz – 5 stars (AOP score: 16.12)
Tata Nexon – 5 stars (AOP score: 16.06)
Mahindra Marazzo – 4 stars (AOP score: 12.85)
Volkswagen Polo – 4 stars (AOP score: 12.54)
Mahindra Thar – 4 stars (AOP score: 12.52)
Tata Tigor – 4 stars (AOP score: ICE – 12.52/EV – 12)
Tata Tiago – 4 stars (AOP score: 12.52)
Maruti Suzuki Vitara Brezza – 4 stars (AOP score: 12.51)
Honourable mention: Renault Triber – 4 stars (AOP score: 11.62)