Republic Day Parade Guidelines 2022 : 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइंस जारी की है। पुलिस की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार राजपथ पर होने वाले परेड समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं होंगे। साथ ही कार्यक्रम में वे ही लोग शामिल हो सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी है। दिल्ली पुलिस ने परेड देखने वालों की एंट्री के लिए गाइडलाइंस में कई ओर जरूरी बातों को भी शामिल किया है। अगर आप भी 26 जनवरी को राजपथ पर जाकर परेड देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार आपको दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को जान लेना चाहिए।

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन – परेड देखने के लिए आने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जिसमें सभी लोगों को फेस मास्क अनिवार्य तौर पर लगाना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, सभी लोग अपने साथ वैक्सीन प्रमाण पत्र और प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएं।

सुबह 7 बजे शुरू होगी एंट्री- दिल्ली पुलिस की गाइडलांइन के अनुसार गणतंत्र दिवस का समारोह देखने के लिए आने वाले आगुंतकों की बैठने वाले ब्लांक में एंट्री सुबह 7 बजे शुरू की जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कार पूल करके आने के लिए कहा है क्योंकि राजपथ के पास सीमित वाहनों की पार्किंग के लिए जगह तैयार की गई है। इसके साथ ही जिन कारों का लॉक रिमोट चांबी से लगता है उन्हें पार्किंग स्थल पर ही जमा करा लिया जाएगा।

27 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहेगे मुस्तैद – दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के लिा 27 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और कमांडों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेडः 1950 से लेकर अभी तक की वर्दी में कदमताल करते दिखेंगे सेना के जवान, जानें कितने दल इस तरह से करेंगे शिरकत

हवाई सुरक्षा के लिए काउंटर ड्रोन तकनीक का होगा इस्तेमाल – राकेश अस्थाना ने बताया कि, गणतंत्र दिवस पर हवाई सुरक्षा के लिए काउंटर ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही समारोह के दौरान राजधानी दिल्ली के ऊपर से यूएवी, पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारों की उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।