प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किस्‍त के 2000 रुपए ट्रांसफर कर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की थी। हालाकि कुछ किसानों के खाते में अभी तक रकम नहीं पहुंची है, जिसे लेकर सरकार का कहना है कि कई कारणों से इनकी किस्‍त रुकी हुई है, जिसे सुधार कर जारी की जा रही है।

भारतीय डाक विभाग की ओर से किसानों के एक और सुविधा दी जा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अनुसार, अब किसान घर बैठे पीएम किसान योजना की किस्‍त पा सकते हैं। इसके लिए इन्‍हें बैंकों के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेते हैं और अभी तक इस राशि को निकाल नहीं पाए हैं तो डाकिया की मदद से पैसे पा सकेंगे।

डाकिया के माध्‍यम से निकाल सकेंगे रुपए
पीएम किसान योजना के तहत डाकिया आपके घर आकर पैसे निकालने में मदद करेगा। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे पैसे निकाल सकेंगे। अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक है तो आप घर बैठे खाते से पैसे पा सकेंगे।

घर-घर जाकर दी जा रही रकम
हिंदुस्‍तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी जोन के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से डाक विभाग घर-घर जाकर पैसा किसानों को आधार लिंक बैंक खाते से पैसा निकालने में मदद करेगा। उन्‍होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम घर बैठे लोग डाकिया डाकिया की मदद से पा रहे हैं।

कब तक दी जाएगी रकम
डाक विभाग ने बताया कि यह केवल 13 जून तक ही अभियान चलेगा, जिसके तहत किसान इस तारीख तक पीएम किसान योजना की किस्‍त निकाल सकेंगे। यह रकम पोस्‍टमास्‍टर को दी गई माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे।