देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक पंजब नेशल बैंक 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग बच्चों के लिए एक खास आकाउंट लेकर आई है। जिसे पीएनबी जूनियर सेविंग फंड अकाउंट नाम दिया है। इस अकाउंट के जरिए नाबालिग कस्टमर्स अपने रोजमर्रा की जरूरत और स्कूल की फीस या किसी एक्जाम के लिए डीडी तक बनवा सकते हैं। इसके साथ ही जूनियर सेविंग फंड अकाउंट में बच्चों को बैंक की ओर से कई खास सुविधा दी जाएगी। आइए जानते हैं कि, पीएनबी के जूनियर फंड सेविंग अकाउंट को कैसे खुलवाया जा सकता है और इसमें क्या सुविधाएं मिलेगी।

10 साल से ऊपर के नाबालिग खोल सकते हैं अकाउंट – पीएनबी जूनियर फंड सेविंग अकाउंट 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग अपने नाम पर खोल सकते हैं। इस अकाउंट के जरिए बच्चें स्वतंत्र तौर पर अकाउंट में नगदी क्रेडिट और डेबिट कर सकते हैं। आपको बता दें इस आकाउंट को ऑपरेट करने के लिए नाबालिग बच्चों को भी दूसरे अकाउंट के कस्टमर की तरह ही केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मसलन बच्चों को अकाउंट खुलवाने के दौरान आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे।

जीरो डिपोजिट पर भी खुल जाता है अकाउंट – पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, नाबालिगों के लिए यह खास सेविंग अकाउंट जीरो डिपोजिट के साथ भी खोला जा सकता है। इतना ही नहीं अकाउंट में मिनिमम औसत तिमाही बैलेंस को बनाए रखने का भी कोई झंझट नहीं है। यानी अकाउंट में मिनिमम अमाउंट नहीं रहने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। हां इस अकाउंट में नाबालिग कस्टमर को ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं मिलती है।

पीएनबी जूनियर फंड सेविंग अकाउंट ये सुविधाएं – इस अकाउंट में 10 से ज्यादा उम्र के नाबालिग बच्चों को डेबिट कार्ड मिलेगा। इसके साथ ही बच्चें इस अकाउंट में हर रोज 5 हजार रुपये तक कैश निकाल सकते हैं और बच्चों को अकाउंट का संचालन करने के लिए बैंक की ओर से हर साल 50 चेक की चेक बुक फ्री मिलेगी।

यह भी पढ़ें: IRCTC नए साल और क्रिसमिस पर चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानें- कब करा सकते हैं रिजर्वेशन

इस अकाउंट के जरिए बच्चे हर रोज जूनियर फंड सेविंग अकाउंट से 10 हजार रुपये तक की रकम NEFT कर सकते हैं। जिसपर कोई चार्ज नहीं लगेगा और बच्चें अगर स्कूल-कॉलेज के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनवाते हैं तो उसपर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में आपको सिर्फ व्यू सर्विस की परमिशन होगी। अकाउंटहोल्डर की 18 साल की उम्र पूरा होने पर सभी सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी।