प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरूआत ऐसे लोगों को कर्ज देने के लिए की गई, जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इसमें आवेदक को 10 लाख तक का लोन मिलता है। सरकार इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु व सूक्ष्म उद्यम को बिना गारंटी लोन देती है। हालाकि इस योजना के तहत उद्यमियों को अपना बिजनेस प्‍लान बैंक को बताना होता है, तभी लोन अप्रूव होता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस योजना के तहत लोन पा सकते हैं।

PM Mudra Loan योजना को 8 अप्रैल 2015 में पेश किया गया था। लोन को तीन कटैगरी शिशु, किशोर और तरुण के रूप में दिया जाता है। शिशु कटैगरी में 50,000 रुपये तक, किशोर में 50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जबकि तरुण कटैगरी में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। लोन चुकाने की अवधि को पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना के तहत वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए 329715.03 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

कहां से लिया जा सकता है लोन
आवेदक किसी भी बैंक (सार्वजनिक /निजी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक/राज्य सहकारी बैंक, सूक्ष्म वित्तीय संस्थान जैसे एनबीएफसी, एमएफआई, सोसायटी, ट्रस्ट जगहों से लोन के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। मुद्रा उत्पादों और किसी भी प्रकार की सहायता के बारे में जानकारी के लिए, उधारकर्ता या तो मुद्रा कार्यालय से संपर्क कर सकता है। इस योजना के तहत 27 पब्लिक सेक्‍टर के बैंकों, 17 प्राइवेट सेक्‍टर बैंक, 27 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और 25 माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट को जोड़ा गया है।

क्‍या है योग्‍यता
इस योजना के तहत कोई भी महिला और पुरुष, जो 18 साल का या उससे अधिक का आयु है, वह लोन ले सकता है। लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्‍कोर सही होना चाहिए, नहीं तो बैंक लोन देने से मना भी कर सकता है।

जरुरी दस्‍तावेज
लोन लेने के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, नॉमिनी और बिजनेस प्‍लान संबंधी दस्‍तावेज देना होता है। इन पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, और व्यवसाय प्रमाण जैसे दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा। अगर आपके दस्‍तावेज और प्‍लान पर सहमति मिलती है तो 10 दिनों के भीतर लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कितनी होती है ब्‍याज दर?
इस योजना के तहत ब्‍याज दर अलग अलग होती है। ब्‍याज लोन के एमाउंट और जमा करने की अवधि पर निर्भर करता है कि कितना ब्‍याज देना होगा। लेकिन फिर भी बैंकों द्वारा 10 से 16 फीसद का ब्‍याज वसूला जाता है। लेकिन कोविड के समय 2 फीसद की ब्‍याज दर में छूट दी जा रही है।

कैसे कर सकते हैं अप्‍लाई
इस योजना के तहत विभिन्‍न बैंकों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुद्रा लोन का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आप उसे सही जानकारियों के साथ भरकर संबंधित बैंक या संस्‍था में पूरे दस्‍तावेजों के साथ जमा कर दें।

क्‍या है लोन पाने का प्रोसेस

  • आपको सबसे पहले मुद्रा लोन का फॉर्म भरकर पूरे दस्‍तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होगा।
  • इसके बाद बैंक आपके दस्‍तावेजों की जांच उच्‍च अधिकारियों के माध्‍यम से कराएगा।
  • अगर दस्‍तावेज सही पाए गए तो आपका आवेदन आगे बढ़ाया जाएगा।
  • अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर लोन के लिए मूल्‍याकंन किया जाएगा।
  • जिसके बाद आपके लोन की धनराशि तय की जाएगी और यह लोन की राशि 10 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

बता दें कि बताया गया प्रोसेस तीनों तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण पर लागू होता है। अगर आप इसके बारे में और अधिक जानाना चाहते हैं तो पीएम मुद्रा लोन के हेल्‍पलाइन नंबर 18001801111 पर लोन अप्रूव होने की पूरी जानकारी ले सकते हैं।