PM Kisan Latest News: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने इस योजना में लाभ पाने के लिए अब तक ई- केवाईसी कराने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि जो भी किसान अब तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं, वो अब 31 अगस्त तक करा सकते हैं।
ई-केवाईसी के बाद ही आएगी 12 वीं किस्त
केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ सही किसानों तक पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी कराने का फैसला किया है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है और अपने ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आने वाली 12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा।
पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना का लाभ उठाने के लाभार्थियों को ई- केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसे आप पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर मोबाइल ओटीपी के जरिए करा सकते हैं। इसे साथ ही अगर आप बायोमेट्रिक आधारित ई- केवाईसी भी करा सकते हैं, इसके लिए आपको सीएससी सेंटर पर जाना होगा।
मोबाइल के जरिए घर बैठे करें ई-केवाईसी
- इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद फार्मर कार्नर (Farmer Croner) में ई- केवाईसी पर जाएं।
- ई- केवाईसी पर क्लिक करने पर आपको आधार कार्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी डालने के बाद आपकी ई- केवाईसी पूरी हो जाएगी।
जल्द मिलेगी 12 वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार अगस्त के अंतिम सप्ताह या फिर सितंबर में सरकार पीएम किसान योजना की अगली किस्त जारी कर सकती है। फिलहाल इसके बारे में कोई भी अधिकारिक सूचना सरकार की ओर से नहीं दी गई है। पिछली बार सरकार ने 31 मई, 2022 को 10 करोड़ किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे। बता दें, सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर साल पात्र किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपए ट्रांसफर करती है, ये हर चार महीने के अंतराल पर किया जाता है।