प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 10वीं किस्त 15 दिसंबर, 2021 के आस-पास दी जानी है। खुद पीएम इसे किसानों के खाते में ट्रांसफर करा सकते हैं। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इससे पहले लाभार्थियों की एक लिस्ट (बेनिफीश्यरी लिस्ट) जारी कर दी है।
पीएम किसान की वेबसाइट पर इस लिस्ट को जाकर चेक किया जा सकता है। अगर आपने भी इस योजना का लाभ पाने के लिए पंजीकरण किया था, तब आप अपना नाम वहां चेक कर सकते हैं।
pmkisan.gov.in के होम पेज पर नीचे “फार्मर्स कॉर्नर” में बेनिफीश्यरी लिस्ट (लाभार्थी सूची) का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज सामने आएगा। वहां अपने पते से जुड़ी जानकारियां देनी होंगी और फिर आपको रिपोर्ट के तहत लाभार्थियों की सूची देखने को मिल जाएगी।

पीएम किसान के तहत अगस्त से नवंबर 2021-22 के बीच 11,06,26,222 पेमेंट हुए। अप्रैल-जुलाई 2021-22 में यह आंकड़ा 11,11,05,474 था, जबकि उससे पहले अप्रैल-जुलाई 2020-21 में यह आंकड़ा 10,49,31,077 था।
PM Kisan Mobile App के जरिए किसान इस योजना के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। वे अपने रजिस्ट्रेशन और पेमेंट का स्टेटस भी इसके जरिए जान सकते हैं। अगर नाम में किसी प्रकार की गलती हो जाती तो उसे आधार के अनुसार ठीक किया जा सकता है। वे इसके अलावा स्कीम की जानकारी भी जुटा सकते हैं और हेल्प लाइन नंबर्स डायल कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान से जुड़ी हेल्पलाइन भी दे रखी है। 155261 / 011-24300606 नंबर पर कॉल कर के इस बाबत मदद हासिल की जा सकती है। पीएम किसान केंद्र से 100 फीसदी वित्त पोषण के साथ केंद्रीय स्कीम है। दिसंबर 2018 से यह अमल में है, जिसके तहत किसान परिवारों को 6000 रुपए प्रति साल की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। योजना के लिए परिवार (किसान के) की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
योजना का लाभ देने के लिए राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करता है, जो योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र होते हैं। सरकार इसके बाद फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर देती है। हालांकि, कुछ ऐसी श्रेणियां भी हैं, जिन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिल सकता।