प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 10वीं किस्त आने वाली है। माना जा रहा है कि यह 15 दिसंबर को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लाभार्थियों को इसके तहत 2000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
हालांकि, कुछ किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से इससे पहले नौवीं किस्त जारी की गई थी। कहा जा रहा है कि जो लाभार्थी अपनी पिछली किस्त पाने से चूक गए थे, उन्हें इस बार की किस्त यानी कि 10वीं किस्त के साथ बीती किस्त (नौवीं किस्त) की रकम भी दे दी जाएगी। ऐसे में उनके खाते में 2000 के बजाय 4000 रुपए पहुंचेंगे। हालांकि, दोहरे लाभ के लिए सिर्फ वे किसान लाभार्थी ही योग्य होंगे जिन्होंने अपना पंजीकरण 30 सितंबर, 2021 के पहले कराया होगा।
PMKISAN के तहत पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। उक्त किसान पीएम किसान की वेबसाइट पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में जाकर यह काम आसानी से कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए आधार कार्ड आधारित ओटीपी ऑथेंटिकेशन और नजदीकी सीएसी केंद्रों पर बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
यह भी बताया जा रहा है कि जो लोग ई-केवाईसी को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उनकी रकम अटक जाएगी। आप इस तरह घर बैठे ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया निपटा सकते हैं:
पीएम किसान की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं। वहां नया सेक्शन ई-केवाईसी का मिलेगी। उस पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपसे आधार कार्ड संख्या और कैप्चा इमेज कोड मांगा जाएगा। ये सब भर कर आगे बढ़ें। अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। इसे भरें और आगे बढ़ें। अगर आपके डिटेल्स सहीं होंगे तो केवाईसी की प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
ऐसे स्टेटस जान सकते हैं लाभार्थी: आपको इसके लिए भी पीएम किसान की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। वहां ‘बेनेफीशियरी स्टेटस’ का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही आपको अपनी आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक चीज को चुनने के लिए कहा जाएगा। यह काम कर लें और आगे बढ़ें। ”गेट डेटा” पर क्लिक करेंगे, तो सामने आपके ब्यौरा आ जाएगा।