PM Kisan Samman Nidhi 10th installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी कर दी है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। आपको बात दें पीएम किसान योजना के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में लाभार्थी किसानों को 6000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाती है। जिसमें 2 हजार रुपये की तीन किस्त 4 महीने के अंतराल पर किसानों के अकाउंट में जमा होती है। इन पैसों के जरिए किसान खेती के लिए बीज और खाद जैसी जरूरी चीज आसानी से खरीद सकते हैं।

अब तक इस योजना की 9 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इन आसान स्टेप के जरिए जांच सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं स्‍टेटस

>> PM Kisan Yojna की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
>> इसके बाद पर ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद ‘Beneficiaries List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें।
>> अब ‘Get Report’पर क्लिक करें।
>> आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, लिस्ट में आपके खाते का स्टेटस पता चल जाएगा।

इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये – आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तों का पैसा एक साथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan की 10वीं किस्त के लिए फिलहाल नहीं हुई देर! लिस्ट में नहीं है नाम तो ऐसे पा सकते हैं लाभ

लिस्ट में नाम नहीं होने पर करें यहां कॉल – अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की लिस्ट में नहीं है। तो आप पीएम किसान सम्मान निधि की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। ये नंबर 155261 और 011-24300606 है। यहां आपकी पूरी बात सुनी जाएगी और कम समय में समाधान भी किया जाएगा।