देश के 15 राज्यों में स्थित की शहरों और जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर सीधा असर डाला है। ऐसे में ग्राहक पेट्रोल व्हीक्ल के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की तरफ रुख कर रहे हैं।

अगर आप पेट्रोल के बढ़ते रेट से परेशान हैं तो हम बाजार में उपलब्ध ऐसी बाइक्स और स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खरीदने पर आप विचार कर सकते हैं।

Komaki TN95: इस स्कूटर की कीमत 98,000 रुपये (ऑन-रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फुल चार्ज होकर यह 80 से 100 किलोमीटर तक चल जाता है। 1.5 यूनिट बिजली की खपत कर यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है। इसमें कलर्ड डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, सेल्फ-डायग्नोसिस स्विच, LED हेडलैंप,ब्लूटूथ स्पीकर्स, यूएसबी मोबाइल चार्जर और लगेज बॉक्स भी दिया गया है।

सेकेंड हैंड Maruti Wagon R लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें पूरी डिटेल

Revolt RV400: इस स्कूटर की कीमत 90,799 रुपये (ऑन-रोड प्राइस, दिल्ली) है। यह बाइक 3000 W की मोटर पॉवर से लैस है। 4 से 5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होती है। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यह बाइक स्पोर्टी लुक वाली है और डबल डिस्क के साथ आती है। इस बाइक में 220एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। रेगुलर 15 एंपीयर प्लग प्वाइंट के जरिए इसकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।

TVS iQube: टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1,00,777 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) में मिल जाएगा। 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी के साथ आने वाला यह स्कूटर फुल चार्जिंग में करीब 75 किलो मीटर तक चलता है। इसकी स्पीड की बात करें तो इसमें 78 किमी प्रतिघंटा की स्पीड है।

नोट: बता दें कि अलग-अलग शहरों और राज्यों में दोनों स्कूटर के प्राइस अलग-अलग हैं। कुछ राज्य केंद्र (फेम II स्कीम) के अलावा अपने स्तर पर भी सब्सिडी ऑफर करते हैं।