भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। विश्व के कई देश इलेक्ट्रिक व्हीक्ल को अपना रहे हैं। भारत भी इस तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऑटोमोबाइल कंपनी Okinawa का Ridge Plus स्कूर खरीद सकते हैं।

इस स्कूटर को आप 7 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस स्कूटर की कुल कीमत 70,935 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 63,935 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने तक कुल 82,548 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 18,613 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,293 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 94,920 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 30,985 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,582 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

इस स्कूटर की खासियतों की बात करें तो यह फुल चार्ज पर 84 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यह स्कूटर 1.75 KWH की बैटरी क्षमता और 1700 W मोटर पावर के साथ आता है। इसकी मोटर का टाइप बीएलडीसी है। इसकी बैटरी पर आपको तीन साल की वारंटी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 45 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने लॉन्च किए दो स्कूटर

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने त्योहारी सीजन से पहले दो टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर (ZORO और FIARE) को लॉन्च कर दिया है। अगस्त के अंत तक कंपनी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए प्री-बुकिंग शुरू करेगी। इन स्कूटर्स की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटे है। इन्हें एक बार चार्ज करने पर 85 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
इनमें पावर के लिए 2 Kwh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी को 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

इस वित्तीय वर्ष के अंत में पूरे भारत में 10 फ्लैगशिप स्टोर खोलने की योजना के साथ, दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पुणे में कंपनी के प्रमुख शोरूम में प्रदर्शित किया गया था। ओमेगा सेकी के वर्तमान में 15 स्टोर हैं, कंपनी का लक्ष्य 2021 के अंत तक 115 स्टोर लॉन्च का है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी, एंग्लियन ओमेगा समूह की कम्पनियों में से एक है।

इलेक्ट्रिक कारों में भी पेट्रोल और डीजल कारों की तरह होगा साउंड!

इलेक्ट्रिक कारें पर्यावरण के लिए बेहतर हैं और चलाने में सस्ती हैं। इस सेगमेंट पर कई देश और वाहन निर्माता कंपनियां ध्यान दे रही हैं। लेकिन एक चीज जो इलेक्ट्रिक व्हीक्ल में नहीं होती है वह अन्य सेगेमेंट के वाहनों की तरह आवाज। इस कमी को दूर करने के लिए Yamaha मोटर कॉर्पोरेशन प्रयास कर रही है। Yamaha Corp. के साथ मिलकर इस काम को पूरा किया जाएगा। Yamaha Corp. म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट और म्यूजिकल साउंड सिस्टम इंडस्ट्री में जाना माना नाम है। ऐसे में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीक्ल में भी ऐसी आवाज जोड़ने पर काम कर रही है जो कि अन्य सेगमेंट की कारों के इंजन से निकलने वाली आवाज की तरह होगी।