भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए कुछ खास कदम बढ़ाए हैं। अब यात्री अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को रेलवे स्‍टेशन पर बड़ी ही सरलता के साथ बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं यात्री अपने फोन का रिचार्ज और बिजली बिल का भुगतान भी सुविधा के साथ कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे अब कॉमन सर्विस सेंटर की तरह कियोस्‍क बनाने जा रहा है।

इन सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ
इनको ‘RailWire Saathi Kiosks’ के नाम से जाना जाएगा। यात्री आधार और पैन कार्ड के लिए RailWire Saathi Kiosks के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। यात्रियों को टैक्स, वोटर कार्ड, बैंकिंग, बीमा, आयकर, बस टिकट और हवाई टिकट भरने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

अभी कहां हुई शुरु और कहां होगी?
अभी तक यह सुविधा पहले चरण में उत्तर पूर्व रेलवे के दो स्टेशनों वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग पर शुरू की गई हैं। इन कियोस्क का संचालन सामान्य सेवा केंद्रों के ग्राम स्तर के उद्यमियों द्वारा किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में दूसरे चरण में गोरखपुर समेत वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन और कई अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की तैयारी की जाएगी, जिसके लिए स्‍टेशनों का चयन किया जा चुका है।

200 स्‍टेशनों पर शुरू करने की योजना
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि ‘रेल वायर साथी कियोस्क’ को पायलेट प्रोजेक्‍ट के तौर पर दो स्‍टेशनों पर शुरू किया गया है। इसे आगे अभी 200 स्टेशनों पर इसे चालू करने की योजना बनाई जा रही है। इन 200 स्टेशनों में से 44 दक्षिण मध्य रेलवे, 20 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और 13 पूर्व मध्य रेलवे हैं। जबकि पश्चिम रेलवे में 15, पश्चिम मध्य रेलवे में 12 और पूर्वी तट रेलवे में 13 हैं। 56 स्टेशन उत्तर पूर्व रेलवे पर हैं।

6 हजार स्‍टेशनों पर वाईफाई की सुविधा
सीएससी-एसपीवी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर दिनेश कुमार त्यागी ने कहा कि डिजिटल भारत योजना के अंतर्गत रेलटेल के वाई-फाई और कियोस्क (केआईओएसके) के तहत 6000 स्टेशनों पर वाईफाई प्रदान किया जा रहा है।