PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत देश भर के छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की तीन किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक किसानों को 10वीं किस्त का पैसा दिया जा चुका है। जबकि कहा जा रहा है कि होली के बाद 11वीं किस्त की रकम 2000 रुपये किसानों के खाते में पहुंचने वाली है। लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आपके खातें में किस्त का पैसा आने से रुक सकता है।
वहीं अगर आप भी पीएम किसान योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो आप योग्यता के अनुसार इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करते वक्त आपको विशेष सावधानी रखनी होती है। आइए जानते हैं कैसे आवेदन करें और आवेदन हो जाने के बाद भी किन गलतियों को न करें।
ये गलतियां कभी न करें
अग्रेंजी में नाम दर्ज करें
कभी-कभी, किश्त राशि लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित नहीं की जाती है क्योंकि आवेदन पत्र ठीक से नहीं भरा जाता है। योजना के तहत कहा गया है कि आवेदन पत्र में लाभार्थी का नाम ‘अंग्रेजी’ में होना जरूरी है। इसलिए यदि किसी किसान का नाम ‘हिंदी’ में पंजीकृत है, तो उन्हें अगली किस्त आने से पहले अपना नाम संशोधित करवाना चाहिए नहीं तो उसके खाते में पैसा नहीं दिया जाएगा। साथ ही आधार कार्ड के समान ही आवेदन फॉर्म में भी नाम होना चाहिए।
बैंक डिटेल सही से भरें
साथ ही फॉर्म भरते वक्त अपने बैंक की सही जानकारी देनी होती है। जैसे कि आईएफएससी और बैंक खाता नंबर आपको सही-सही भरना होता है। इसमें थोड़ा भी चूक होने पर आपके खाते में पैसा नहीं आएगा। वहीं अगर गलती हो भी जाती है तो आप pmkisangov.in पर जाकर बदल सकते हैं।
घर का पता सही और नाम की स्पेलिंग भी सही
अगर आपने आवेदन किया है या करने वाले हैं तो आपको अपने आधार कार्ड की तरह ही पता भरना होगा। साथ ही आपको अपने नाम की स्पेलिंग भी उसी अनुसार भरनी होगी, जो आपके आधार कार्ड में दी गई है। इसमें से किसी भी चीज की गड़बड़ी हुई है तो खाते में पैसे नहीं आएंगे। अगर आपके खाते में भी पीएम किसान का पैसा नहीं आ रहा है तो आप भी अपने आवेदन की जांच कर सकते हैं और कभी भी ये गलतियां न करें।
ऐसे करें सुधार
पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आप ‘आधार कार्ड विवरण संपादित करें’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर लॉगिन विवरण भरें और कैप्चा कोड भरकर स्वयं को सत्यापित करें। लॉग इन करने के बाद अगर आपको अपने नाम में या कोई अन्य गलती दिखाई देती है तो आप उसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं शिकायत
यदि सभी विवरण सही हैं और आपको किस्त नहीं मिली है, तो आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 011 24300606 / 011 23381092। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक आप पीएम किसान हेल्प डेस्क से pmkisanct@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।