मुरादाबाद से अलीगढ़ के बीच फोरलेन हाईस्पीड हाईवे बनने वाला है। 150 किमी लंबे बनने वाले इस फोरलेन के बन जाने से जहां दोनों शहरों की राह आसान हो जाएगी। वहीं बीच में आने वाले संभल को भी रफ्तार मिलेगी। इस फोरलेन हाई स्पीड हाईवे को मुरादाबाद से गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। जिससे प्रयागराज जाना भी आसान हो जाएगा। इस हाईवे का जल्दी ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से सर्वे कराया जाएगा।
पीतल नगरी मुरादाबाद से अलीगढ़ जाने के लिए वाहनों का काफी दबाव रहता है। चूंकि ये मार्ग अभी तक टू लेन है। इस वजह से इस पर ट्रॉफिक जाम भी बड़ी समस्या बनी रहती है। अब इस सड़क को फोरलेन बनाने की तैयारी है। इसको लेकर NHAI ने योजना बना ली है। जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
गंगा एक्सप्रेस वे से इस फोरलेन को जोड़ा जाएगा
इस फोरलेन हाईवे को लेकर NHAI के अधिकारियों की मानें तो इस सड़क पर ट्रैफिक दबाव का परीक्षण किया जाए। इसके साथ ही इस मार्ग पर यात्रा के दौरान आने वाली सभी परेशानियों का भी जायजा लिया जाएगा और पूरी जानकारी इकट्ठी की जाएगी। इस फोरलेन पर टोल प्लाजा, पैदल पुल, उपरिगामी पुल और कई व्यावसायिक गतिविधियों को इससे जोड़ने का प्लान है। इस हाईवे को बदायूं में गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ने के बाद यहां से प्रयागराज जाना भी और आसान हो जाएगा।
गोरखपुर से पानीपत तक बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, यूपी और हरियाणा के इन जिलों की बदलेगी तस्वीर
इस सड़क को लेकर होने वाले सर्वे की रिपोर्ट NHAI प्राधिकरण को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण पूरी जानकारी मंत्रालय को मुहैया कराएगा। इसके बाद इस फोरलेन हाईवे का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने और पर्यटन को बढ़ाने के लिए फोरलेन हाईवे का शिलान्यास चार साल पहले ही पीएम मोदी ने किया था।
जिसके बाद NHAI मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा और उत्तराखंड को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए कुल 625 करोड़ की लागत आने वाली है। देहरादून को जोड़ने के लिए केंद्र द्वारा विचार किया जा रहा है।