Maruti Suzuki S-Cross: फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। ग्राहक थोड़ी रकम चुकाकर एक नई कार को अपने नाम कर सकता है और बदले में हर महीने ईएमआई का भुगतान करता है। अगर आप फाइनेंस पर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद मारुति सुजुकी एस-क्रॉस के बेस मॉडल (Sigma Petrol) को घर ले जा सकते हैं। यह मारुति सुजुकी की प्रीमियर कार में से एक है।
इस कार का ऑन रोड प्राइस 9,40,209 रुपये (नई दिल्ली) है। 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल पांच साल के लिए 8,46,209 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस तरह पांच साल के दौरान आपको कुल 10,73,760 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 2,27,551 रुपये ब्याज होगा।
इस दौरान आपको हर महीने 17,896 रुपये भरने होंगे।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो तो आप सात साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 8,46,209 का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 11,72,724 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 3,26,515 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 13,961 रुपये भरने होंगे।
बता दें कि मारुति एस-क्रॉस की प्राइस 8.39 लाख से शुरू होकर 12.39 लाख तक जाती है। मारुति एस-क्रॉस कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह 5-सीटर एसयूवी कार है। इसमें 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम देने में सक्षम है। यह कार ब्लू, ग्रे, सिल्वर, व्हाइट और ब्राउन कलर में उपलब्ध है।